रामनगर: लॉकडाउन 4.0 में राज्य सरकार की तरफ से खनन को लेकर छूट दी गयी है. वहीं, अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है. आज वन विभाग की टीम ने अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए दो जेसीबी मसीनों को बाजपुर-बैतखेड़ी से सीज कर दिया.
पढ़ें: खुशखबरीः जून में पर्यटकों के लिए खुल सकता है कॉर्बेट नेशनल पार्क
लॉकडाउन 4.0 में छूट के बाद रामनगर में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीते सप्ताह भी वन विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध खनन में लगे 32 वाहनों को सीज कर दिया था. वन विभाग की तरफ से जारी लगातार कार्रवाई के बावजूद अवैध खनन कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं.
आज विभाग को सूचना मिली थी कि बाजपुर के पास बैतखेड़ी में जेसीबी के जरिए अवैध खनन किया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 जेसीबी वाहनों को सीज किया. जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.