रामनगर: चूनाखान में मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं की रोकथाम के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला डीएफओ चंद्रशेखर जोशी के निर्देशन में की गयी. कार्यशाला में अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में घटित मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं के संबंध में जानकारी दी.
पढ़ें: कुंभ मेलाधिकारी के खिलाफ नगर निगम बोर्ड बैठक में निंदा प्रस्ताव पास, जानिए क्या है वजह ?
वन्य जीव वैज्ञानिक जय प्रताप सिंह ने जू एवं संजीव भटनागर विजन ग्रीन कंसलटेंट हल्द्वानी और अन्य रिसोर्स पर्सन ने मानव-वन्यजीव संघर्ष घटनाओं के कारण व न्यूनीकरण के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की. कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा वन्य जीव वैज्ञानिक हल्द्वानी जू द्वारा वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं की निगरानी न्यूनीकरण के लिए उपयोगी उपकरण कैमरा ट्रैप, जीपीएस, ड्रोन के संबंध में जानकारी दी. वहीं, फील्ड में कैमरा ट्रैप लगाने व जीपीएस संचालन का अभ्यास कराया गया. कार्यशाला में मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकथाम विषय पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई. क्विज प्रतियोगिता में अख्तर हुसैन वन आरक्षी ने पहला, विनोद जोशी ने दूसरा और पान सिंह रैकवार वन आरक्षी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.