ETV Bharat / state

हिमालयी और पूर्वोत्तर राज्यों को लेकर नैनीताल में कार्यशाला, नगर नियोजन नीति निर्धारण पर होगा मंथन - Workshop on Himalayan states in Nainital

हिमालयी और पूर्वोत्तर राज्यों के नगर नियोजन नीति निर्धारण को लेकर नैनीताल में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. जिसमें उत्तराखंड के 22 शहरों सहित पूर्वोत्तर क्षेत्र के 10 शहरों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. वहीं, इस कार्यशाला में सीएम धामी के शामिल होने की भी उम्मीद है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 10:40 PM IST

नैनीताल: 5 और 6 अप्रैल को नैनीताल में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. जिसमें हिमालयी क्षेत्रों और पूर्वोत्तर राज्यों के नगर नियोजन और नीति निर्धारण को चर्चा की जाएगी. इस कार्यशाला में उत्तराखंड के 22 शहरों सहित पूर्वोत्तर क्षेत्र के 10 शहरों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. वहीं, इस कार्यशाला में सीएम पुष्कर सिंह धामी के शामिल होने की भी उम्मीद है.

नैनीताल में होने वाले इस दो दिवसीय कार्यशाला में देश के कोने-कोने से नीति निर्धारण समिति के सदस्य और अधिकारी मौजूद रहेंगे. जो हिमालय क्षेत्रों और शहरों के विकास को लेकर चिंतन मंथन करेंगे. इसको लेकर नैनीताल नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी पूजा चंद्रा ने जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: चारधाम में छोटे डॉप्लर रडार लगाने का प्रस्ताव, बदलते वेदर पैटर्न ने उड़ाई सबकी नींद

पूजा चंद्रा ने बताया उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी में होने वाली कार्यशाला शहरी विकास निदेशालय उत्तराखंड के तत्वाधान में आयोजित की जा रही है. जिसमें मध्य हिमालय क्षेत्रों में आने वाले राज्यों के सभी शहरों और पूर्वोत्तर राज्यों के 10 प्रमुख शहरों के साथ-साथ उत्तराखंड के 22 शहरों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. जो नगर नियोजन और अपने-अपने क्षेत्रों के विकास, पर्यावरण, शहरों के मास्टर प्लान के आधार पर विकसित किए जाने को लेकर चिंतन मंथन करेंगे.

वहीं, नैनीताल में आयोजित होने वाली दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हो सकते हैं. जानकारी अनुसार सीएम धामी कार्यशाला के शुभारंभ या समापन समारोह में मौजूद रहेंगे. कार्यशाला के अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड प्रशासनिक एकेडमी में हुए विकास कार्यों और शहर में हुए विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे. इसके साथ-साथ कई कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे. दो दिवसीय कार्यशाला को लेकर उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हालांकि, सीएम के नैनीताल दौरे को लेकर अभी तक अधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है.

नैनीताल: 5 और 6 अप्रैल को नैनीताल में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. जिसमें हिमालयी क्षेत्रों और पूर्वोत्तर राज्यों के नगर नियोजन और नीति निर्धारण को चर्चा की जाएगी. इस कार्यशाला में उत्तराखंड के 22 शहरों सहित पूर्वोत्तर क्षेत्र के 10 शहरों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. वहीं, इस कार्यशाला में सीएम पुष्कर सिंह धामी के शामिल होने की भी उम्मीद है.

नैनीताल में होने वाले इस दो दिवसीय कार्यशाला में देश के कोने-कोने से नीति निर्धारण समिति के सदस्य और अधिकारी मौजूद रहेंगे. जो हिमालय क्षेत्रों और शहरों के विकास को लेकर चिंतन मंथन करेंगे. इसको लेकर नैनीताल नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी पूजा चंद्रा ने जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: चारधाम में छोटे डॉप्लर रडार लगाने का प्रस्ताव, बदलते वेदर पैटर्न ने उड़ाई सबकी नींद

पूजा चंद्रा ने बताया उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी में होने वाली कार्यशाला शहरी विकास निदेशालय उत्तराखंड के तत्वाधान में आयोजित की जा रही है. जिसमें मध्य हिमालय क्षेत्रों में आने वाले राज्यों के सभी शहरों और पूर्वोत्तर राज्यों के 10 प्रमुख शहरों के साथ-साथ उत्तराखंड के 22 शहरों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. जो नगर नियोजन और अपने-अपने क्षेत्रों के विकास, पर्यावरण, शहरों के मास्टर प्लान के आधार पर विकसित किए जाने को लेकर चिंतन मंथन करेंगे.

वहीं, नैनीताल में आयोजित होने वाली दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हो सकते हैं. जानकारी अनुसार सीएम धामी कार्यशाला के शुभारंभ या समापन समारोह में मौजूद रहेंगे. कार्यशाला के अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड प्रशासनिक एकेडमी में हुए विकास कार्यों और शहर में हुए विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे. इसके साथ-साथ कई कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे. दो दिवसीय कार्यशाला को लेकर उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हालांकि, सीएम के नैनीताल दौरे को लेकर अभी तक अधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.