ETV Bharat / state

हल्द्वानी में दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत, चार गंभीर घायल

author img

By

Published : Jul 17, 2023, 2:28 PM IST

हल्द्वानी में दो बाइकों की आपस में जबदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि घटना में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को अस्पाल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

हल्द्वानी: कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत दो बाइकों की भीषण टक्कर में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना हल्द्वानी कालाढूंगी रोड भाखड़ा नदी के पास जंगल की बताई जा रही है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा, जबकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कालाढूंगी थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत ने बताया कि बीती रात भाखड़ा नदी के पास जंगल में दो बाइकों की टक्कर हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, जहां एक बाइक में विवेक कुमार (22) निवासी रांकड़ पतलिया कोटाबाग और दीपू सवार थे.
पढ़ें-नैनीताल घूमने आ रहे सैलानियों की कार गहरी खाई में गिरी, दो की मौत, पांच घायल

जबकि दूसरी बाइक में शुभम भंडारी निवासी वार्ड छह कालाढूंगी, अंकित निवासी पूरनपुर और मोहम्मद निवासी कालाढूंगी सवार थे. घायलों को हल्द्वानी के निजी अस्पताल में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने विवेक को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य बाइक सवार घायलों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. मृतक युवक विवेक कुमार की तीन साल पहले शादी हुई थी, जिसकी डेढ़ साल की बेटी है. वह शादी समारोह में डीजे बजाने का काम करता था.

हल्द्वानी: कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत दो बाइकों की भीषण टक्कर में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना हल्द्वानी कालाढूंगी रोड भाखड़ा नदी के पास जंगल की बताई जा रही है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा, जबकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कालाढूंगी थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत ने बताया कि बीती रात भाखड़ा नदी के पास जंगल में दो बाइकों की टक्कर हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, जहां एक बाइक में विवेक कुमार (22) निवासी रांकड़ पतलिया कोटाबाग और दीपू सवार थे.
पढ़ें-नैनीताल घूमने आ रहे सैलानियों की कार गहरी खाई में गिरी, दो की मौत, पांच घायल

जबकि दूसरी बाइक में शुभम भंडारी निवासी वार्ड छह कालाढूंगी, अंकित निवासी पूरनपुर और मोहम्मद निवासी कालाढूंगी सवार थे. घायलों को हल्द्वानी के निजी अस्पताल में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने विवेक को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य बाइक सवार घायलों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. मृतक युवक विवेक कुमार की तीन साल पहले शादी हुई थी, जिसकी डेढ़ साल की बेटी है. वह शादी समारोह में डीजे बजाने का काम करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.