ETV Bharat / state

हल्द्वानी लालकुआं हाईवे पर आमने-सामने दो बाइकों की भिड़ंत, कई देर तड़पते रहे घायल, एक की मौत, एक गंभीर घायल - haldwani lalkuan highway

हल्द्वानी-लालकुआं हाईवे पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को 108 की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया है,जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 7:14 AM IST

हल्द्वानी: राष्ट्रीय राजमार्ग हल्द्वानी-लालकुआं पर दर्दनाक सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरे बाइक सवार की हालत चिंताजनक बनी हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से अस्पताल भेजा. जहां एक बाइक सवार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के गोरापड़ाव कुमाऊं मोटर ट्रेनिंग स्कूल के पास दोनों बाइक सवारों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. दोनों घायल काफी देर तक हाईवे पर तड़पते रहे. स्थानीय लोगों ने 108 को घटना की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और 108 कर्मी दोनों घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल ले गई. जहां राजेश पुत्र सेवाराम निवासी उत्तर प्रदेश पीलीभीत की मौत हो गई, जबकि हादसे में घायल दूसरे बाइक सवार का नाम सुमित है, जो हिमालय फार्म का रहने वाला है.

haldwani lalkuan highway
हाईवे पर आमने-सामने दो बाइकों की भिड़ंत
पढ़ें-श्रीनगर गढ़वाल के पास बदरीनाथ से लौट रहे राजस्थान के श्रद्धालुओं की बस पलटी, 15 तीर्थयात्री घायल

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाईवे पर अंधेरा होने के चलते दोनों बाइक आपस में टकरा गई. मंडी पुलिस चौकी प्रभारी गुलाब सिंह कंबोज का कहना है कि मृतक पीलीभीत उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जो हल्द्वानी में गौला नदी में गाड़ी चलाने का काम करता था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि हल्द्वानी-लालकुआं रोड पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है. इसके बावजूद हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है.

हल्द्वानी: राष्ट्रीय राजमार्ग हल्द्वानी-लालकुआं पर दर्दनाक सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरे बाइक सवार की हालत चिंताजनक बनी हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से अस्पताल भेजा. जहां एक बाइक सवार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के गोरापड़ाव कुमाऊं मोटर ट्रेनिंग स्कूल के पास दोनों बाइक सवारों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. दोनों घायल काफी देर तक हाईवे पर तड़पते रहे. स्थानीय लोगों ने 108 को घटना की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और 108 कर्मी दोनों घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल ले गई. जहां राजेश पुत्र सेवाराम निवासी उत्तर प्रदेश पीलीभीत की मौत हो गई, जबकि हादसे में घायल दूसरे बाइक सवार का नाम सुमित है, जो हिमालय फार्म का रहने वाला है.

haldwani lalkuan highway
हाईवे पर आमने-सामने दो बाइकों की भिड़ंत
पढ़ें-श्रीनगर गढ़वाल के पास बदरीनाथ से लौट रहे राजस्थान के श्रद्धालुओं की बस पलटी, 15 तीर्थयात्री घायल

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाईवे पर अंधेरा होने के चलते दोनों बाइक आपस में टकरा गई. मंडी पुलिस चौकी प्रभारी गुलाब सिंह कंबोज का कहना है कि मृतक पीलीभीत उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जो हल्द्वानी में गौला नदी में गाड़ी चलाने का काम करता था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि हल्द्वानी-लालकुआं रोड पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है. इसके बावजूद हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.