हल्द्वानी: कोरोनाकाल में कुछ लोग दवाओं और ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी कर रहे हैं. जिसको देखते हुए हल्द्वानी में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक मेडिकल स्टोर में छापेमारी की. नीलकंठ हॉस्पिटल के पास एक मेडिकल स्टोर में छापा मारते हुए कोरोनाकाल में प्रयोग में लाई जाने वाली दवाइयों को कीमत से 4 गुना अधिक दामों में बेचा जा रहा था. साथ ही मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित नशे की दवाइयां भी बरामद की गई है. पूरे मामले में पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक और एक कर्मचारी को गिरफ्तार करते हुए मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है.
इसके अलावा प्रशासन ने सभी मेडिकल स्टोर स्वामियों को सख्त हिदायत दी है कि अगर कोई भी कोविड से संबंधित दवाइयों की कालाबाजारी करेगा या महंगे दामों पर बेचेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि दवाइयों की कालाबाजारी के मामले की शिकायत मिलने के बाद मजिस्ट्रेट और पुलिस ने अपने एक ग्राहक को मेडिकल स्टोर से कोविड-19 दवाइयां की खरीदारी कराई. जहां ₹300 की दवा को 1200 रुपये में बेचा गया. जिसके बाद मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने पूरे मामले में कार्रवाई की.
पढ़ें: उत्तराखंड से रेमडेसिविर इंजेक्शन लाकर पानीपत में बेचता था गिरोह, ऐसे हुआ भंडाफोड़
गौरतलब है की कोविड के इस दौर में बीमारी से संबंधित दवाई और उपकरण के दाम एकाएक आसमान छू रहे हैं. लिहाजा लगातार मिल रही शिकायतों के बाद ड्रग्स विभाग, पुलिस और प्रशासन ने छापेमारी की कार्रवाई की.