ETV Bharat / state

महिला से लूट के दो आरोपी गिरफ्तार - हल्द्वानी पुलिस

नैनीताल की हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने महिला के साथ मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक चोरी का मोबाइल भी बरामद हुआ है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 10:34 PM IST

नैनीताल : हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के नवाबी रोड पर शुक्रवार शाम महिला के साथ मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक चोरी का मोबाइल भी बरामद किया है. लूट के मामले में आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी देते एसपी सिटी.
एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि शुक्रवार शाम नवाबी रोड पर शादी समारोह से लौट रही महिला को धक्का मारकर उसका मोबाइल छीन कर भागने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से मोबाइल बरामद किया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लूट के दौरान उन्होंने चोरी की बाइक का प्रयोग किया था. उस बाइक को उन्होंने वनभूलपुरा से चोरी किया था. एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम उमेर और फरदीन हैं. एक आरोपी गौजाजाली का रहने वाला है, जबकि दूसरा हल्द्वानी के इंदिरा नगर का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: CM के निजी स्टाफ पर भारी-भरकम खर्च, RTI से मिली जानकारी में हुए चौंकाने वाले खुलासे


एसपी सिटी के मुताबिक, आरोपियों से पूछताछ के बाद इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि इन बदमाशों द्वारा पूर्व में भी मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम दिया जा चुका है.

नैनीताल : हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के नवाबी रोड पर शुक्रवार शाम महिला के साथ मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक चोरी का मोबाइल भी बरामद किया है. लूट के मामले में आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी देते एसपी सिटी.
एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि शुक्रवार शाम नवाबी रोड पर शादी समारोह से लौट रही महिला को धक्का मारकर उसका मोबाइल छीन कर भागने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से मोबाइल बरामद किया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लूट के दौरान उन्होंने चोरी की बाइक का प्रयोग किया था. उस बाइक को उन्होंने वनभूलपुरा से चोरी किया था. एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम उमेर और फरदीन हैं. एक आरोपी गौजाजाली का रहने वाला है, जबकि दूसरा हल्द्वानी के इंदिरा नगर का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: CM के निजी स्टाफ पर भारी-भरकम खर्च, RTI से मिली जानकारी में हुए चौंकाने वाले खुलासे


एसपी सिटी के मुताबिक, आरोपियों से पूछताछ के बाद इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि इन बदमाशों द्वारा पूर्व में भी मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम दिया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.