ETV Bharat / state

हल्द्वानी-लालकुआं में बढ़े कोरोना संक्रमित, अबतक 20 कंटेनमेंट जोन घोषित

हल्द्वानी और लालकुआं के कई क्षेत्रों के लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इन सभी क्षेत्रों को जिला प्रशासन की ओर से कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी कंटेनमेंट जोन क्षेत्रों में डोर टू जोर जाकर कोरोना संदिग्ध लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही हैं.

author img

By

Published : Jul 27, 2020, 3:02 PM IST

haldwani corona virus
हल्द्वानी में बढ़ा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी सहित लालकुआं में कोरोना मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने हल्द्वानी और लालकुआं क्षेत्र के 20 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर टू डोर जाकर कोरोना संदिग्ध लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही हैं. उप जिलाधिकारी विवेक राय का कहना है कि जब सभी क्षेत्रों के हालात बेहतर हो जाएंगे, इन्हें कंटेनमेंट जोन की श्रेणी से क्रमवार हटा दिया जाएगा.

हल्द्वानी में बढ़ा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

दरअसल, लालकुआं कोतवाली में 35 पुलिसकर्मियों सहित हल्द्वानी में कई लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. ऐसे में जिला प्रशासन ने जहां-जहां कोरोना पॉजिटिव लोग पाए हैं, उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम कंटेनमेंट जोन क्षेत्रों में हर घर पर जाकर कोरोना संदिग्ध लोगों का सर्वे कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है. कंटेनमेंट जोन क्षेत्रों में जिला प्रशासन और खाद्य विभाग की ओर से आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति की जा रही है.

ये भी पढ़ें: कैसे रुकेगा प्रदेश में कृषि भूमि का कटाव ? जानिए, क्या कह रहे वैज्ञानिक

उपजिलाधिकारी ने बताया कि जिन क्षेत्रों में कोरोना के मरीज पाए जा रहे हैं, उन क्षेत्रों को जिलाधिकारी के आदेश पर कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है. उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र के लोगों को स्वस्थ पाए जाने के बाद जांच क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन की श्रेणी से चरणबद्ध तरीके से हटा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ में वैज्ञानिकों की बात अनसुनी करने की भी क्या माफी मांगेंगे हरीश रावत: सतपाल महाराज

उपजिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में हल्द्वानी के कई ग्रामीण इलाकों को भी कंटेनमेंट जोन की श्रेणी में रखा गया है, जहां पर कुछ संदिग्ध मरीज पाए गए हैं. क्षेत्र के सभी लोगों को बता दिया गया है कि अगर किसी को खांसी, जुकाम, बुखार या कोई अन्य बीमारी हो, तो तत्काल स्थानीय अस्पताल जाकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं, जिससे जल्द इस महामारी को खत्म किया जा सके.

हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी सहित लालकुआं में कोरोना मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने हल्द्वानी और लालकुआं क्षेत्र के 20 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर टू डोर जाकर कोरोना संदिग्ध लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही हैं. उप जिलाधिकारी विवेक राय का कहना है कि जब सभी क्षेत्रों के हालात बेहतर हो जाएंगे, इन्हें कंटेनमेंट जोन की श्रेणी से क्रमवार हटा दिया जाएगा.

हल्द्वानी में बढ़ा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

दरअसल, लालकुआं कोतवाली में 35 पुलिसकर्मियों सहित हल्द्वानी में कई लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. ऐसे में जिला प्रशासन ने जहां-जहां कोरोना पॉजिटिव लोग पाए हैं, उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम कंटेनमेंट जोन क्षेत्रों में हर घर पर जाकर कोरोना संदिग्ध लोगों का सर्वे कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है. कंटेनमेंट जोन क्षेत्रों में जिला प्रशासन और खाद्य विभाग की ओर से आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति की जा रही है.

ये भी पढ़ें: कैसे रुकेगा प्रदेश में कृषि भूमि का कटाव ? जानिए, क्या कह रहे वैज्ञानिक

उपजिलाधिकारी ने बताया कि जिन क्षेत्रों में कोरोना के मरीज पाए जा रहे हैं, उन क्षेत्रों को जिलाधिकारी के आदेश पर कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है. उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र के लोगों को स्वस्थ पाए जाने के बाद जांच क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन की श्रेणी से चरणबद्ध तरीके से हटा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ में वैज्ञानिकों की बात अनसुनी करने की भी क्या माफी मांगेंगे हरीश रावत: सतपाल महाराज

उपजिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में हल्द्वानी के कई ग्रामीण इलाकों को भी कंटेनमेंट जोन की श्रेणी में रखा गया है, जहां पर कुछ संदिग्ध मरीज पाए गए हैं. क्षेत्र के सभी लोगों को बता दिया गया है कि अगर किसी को खांसी, जुकाम, बुखार या कोई अन्य बीमारी हो, तो तत्काल स्थानीय अस्पताल जाकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं, जिससे जल्द इस महामारी को खत्म किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.