नैनीताल: तल्लीताल बाजार में टीवी रिपेयर की दुकान में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई. दुकान में आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू.
स्थानीयों ने बताया कि दुकान बंद थी तभी दुकान से धुआं निकलता देखा गया. थोड़ी देर में दुकान से तेज आग की लपटें निकलने लगी. इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई और जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तब तक आग ने पूरी तरह दुकान को अपनी चपेट में ले लिया.
ये भी पढ़ें: रोड नहीं तो वोट नहीं, ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. क्योंकि जिस जगह दुकान में आग लगी थी, उसके बगल में रिहायशी बिल्डिंग थी. अगर आग बिल्डिंग तक पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था. दुकान मालिक ने किसी शरारती तत्व पर दुकान में आग लगाने का आरोप लगाया. दुकान स्वामी का कहना है कि किसी व्यक्ति ने जानबूझकर दुकान में आग लगाई है. जिस वजह से उन्हें करीब डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है.