रामनगर: नगर में सड़क पर खड़े एक डंपर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई. गनीमत ये रही कि समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने डंपर में लगी आग पर काबू पा लिया, वरना डंपर के पास खड़े अन्य वाहनों में भी आग लग सकती थी. हालांकि, डंपर में आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है.
घटना मंगलवार शाम की है. जब गांधी घाट के समीप कोसी नदी पर बन रहे हल्द्वानी बाईपास पुल के पास खड़े एक डंपर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने डंपर के पिछले हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया. आग के कारण वाहन के टायरों में ब्लास्ट होने लगा. जिसके बाद आस-पास से गुजर रहे राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.
दमकल विभाग के निरीक्षक किशोर उपाध्याय का कहना है कि डंपर में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने समय रहते डंपर में लगी आग पर काबू पा लिया नहीं तो पास में खड़े अन्य वाहनों में भी आग लग सकती थी. घटना के वक्त डंपर में कोई मौजूद नहीं था. अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था.