रामनगरः लंबे समय से इलाके में जाम की सूचना पर कार्यालय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने रामनगर के कई इलाकों में छापेमारी की. इस दौरान कई लोगों के चालान भी किए गए. अभियान के दौरान 14 वाहनों का चालान किया गया. अधिकारियों का कहना है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी.
रामनगर एआरटीओ विमल पांडे के निर्देश पर परिवहन कर अधिकारी नेहा झा ने कार्रवाई करते हुए रामनगर की रानीखेत रोड, पैठपड़ाव, लखनपुर एवं डिग्री कॉलेज के किनारे खड़ी बसों व ट्रकों का चालान किया. रामनगर में 14 वाहनों के चालान चस्पा किये गये.
पढ़ेंः तपोवन के NTPC सुरंग में राहत बचाव कार्य जारी, पढ़ें ऑपरेशन की चुनौतियां
परिवहन कर अधिकारी नेहा झा ने बताया कि रामनगर शहर में हमें लगातार शिकायतें मिल रही थी कि वाहन गलत स्थान पर पार्क में किए जा रहे हैं. इसी को लेकर हमने आज कार्रवाई शुरू की है. जिसके अंतर्गत विभाग द्वारा 14 चालान किए गए हैं. जो भी वाहन अनाधिकृत स्थान पर खड़े हैं. ऐसे वाहनों से दुर्घटना होने का काफी खतरा रहता है. इसी को लेकर ऐसे वाहनों पर आज नो पार्किंग का चालान किया गया है.