ETV Bharat / state

हल्द्वानीः स्कूल बस हादसे के बाद जागा प्रशासन, 16 बसों का चालान, 3 सीज - हल्द्वानी में स्कूली बसों की चेकिंग

school bus challan हल्द्वानी में परिवहन विभाग और प्रशासन ने 16 स्कूल बसों का चालान और 3 बसों को सीज किया. तीनों बसों को सीज फिटनेस मानकों को पूरा नहीं करने के कारण किया गया है. हाल ही में हुए तीन स्कूल बस हादसों के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की है.

Checking of school buses in Haldwani
हल्द्वानी में स्कूली बसों की चेकिंग
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 20, 2023, 6:07 PM IST

Updated : Sep 20, 2023, 6:37 PM IST

16 स्कूल बसों का चालान और 3 बस सीज

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में तीन दिनों के भीतर दो स्कूल बसें हादसे का शिकार होने के बाद प्रशासन सख्त हो गया है. बुधवार को हल्द्वानी में परिवहन विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाते हुए कई स्कूल बसों के खिलाफ कार्रवाई की. टीम ने बस के अंदर सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही कागजों की बारीकी से जांच की. सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और परिवहन विभाग की टीम ने नैनीताल रोड पर कई स्कूल बसों को चेक किया. इसके बाद परिवहन विभाग ने तीन स्कूल बसों को सीज करते हुए 16 बसों का चालान किया गया.

संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप कुमार सैनी ने बताया की हल्दूचौड़ के पास डीपीएस की बस और 18 सितंबर को निर्मला कॉन्वेंट की बस हादसे के बाद स्कूली बसों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चेकिंग के दौरान बसों में सीसीटीवी, महिला स्टाफ, सीट बेल्ट, बसों की फिटनेस, अग्निशमन यंत्र काम कर रहे हैं या नहीं और परिवहन से जुड़े सभी मानकों को चेक किया गया. उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा के तहत मामला बेहद संवेदनशील है.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में बच्चों से भरी बस डिवाइडर पर चढ़ी, मची चीख पुकार, चालक पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप

संभागीय परिवहन अधिकारी ने स्कूल प्रबंधकों के साथ ही बस चालकों को परिवहन के सभी नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा समय-समय पर स्कूली बसों को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जाता है. खामियां मिलने पर कार्रवाई की जाती है. अधिकारी ने पुलिस को भी निर्देशित किया कि बसों के चालकों की समय-समय पर जांच पड़ताल की जाए, जिससे कि नशा करके कोई चालक बस चलाता पाया जाए को कड़ा एक्शन लें.

16 स्कूल बसों का चालान और 3 बस सीज

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में तीन दिनों के भीतर दो स्कूल बसें हादसे का शिकार होने के बाद प्रशासन सख्त हो गया है. बुधवार को हल्द्वानी में परिवहन विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाते हुए कई स्कूल बसों के खिलाफ कार्रवाई की. टीम ने बस के अंदर सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही कागजों की बारीकी से जांच की. सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और परिवहन विभाग की टीम ने नैनीताल रोड पर कई स्कूल बसों को चेक किया. इसके बाद परिवहन विभाग ने तीन स्कूल बसों को सीज करते हुए 16 बसों का चालान किया गया.

संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप कुमार सैनी ने बताया की हल्दूचौड़ के पास डीपीएस की बस और 18 सितंबर को निर्मला कॉन्वेंट की बस हादसे के बाद स्कूली बसों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चेकिंग के दौरान बसों में सीसीटीवी, महिला स्टाफ, सीट बेल्ट, बसों की फिटनेस, अग्निशमन यंत्र काम कर रहे हैं या नहीं और परिवहन से जुड़े सभी मानकों को चेक किया गया. उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा के तहत मामला बेहद संवेदनशील है.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में बच्चों से भरी बस डिवाइडर पर चढ़ी, मची चीख पुकार, चालक पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप

संभागीय परिवहन अधिकारी ने स्कूल प्रबंधकों के साथ ही बस चालकों को परिवहन के सभी नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा समय-समय पर स्कूली बसों को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जाता है. खामियां मिलने पर कार्रवाई की जाती है. अधिकारी ने पुलिस को भी निर्देशित किया कि बसों के चालकों की समय-समय पर जांच पड़ताल की जाए, जिससे कि नशा करके कोई चालक बस चलाता पाया जाए को कड़ा एक्शन लें.

Last Updated : Sep 20, 2023, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.