ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान देंः काठगोदाम से चलने वाली ये ट्रेनें कोहरे के कारण रद्द रहेंगी

कोहरे के कारण अगले माह काठगोदाम से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. रेल प्रशासन ने निरस्तीकरण और आंशिक निरस्त रहने वाली ट्रेनों की सूची जारी की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 2:21 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोहरे का प्रकोप बढ़ने लगा है. इसका सीधा असर रेलवे सेवा पर पड़ रहा है. हल्द्वानी के काठगोदाम रेल प्रशासन ने आगामी महीने में पड़ने वाले घने कोहरे के कारण इज्जतनगर मंडल पर संचालित होने वाली गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं आंशिक निरस्तीकरण की तिथियां जारी की हैं.

रेल प्रशासन के मुताबिक, गाड़ी संख्या 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस दिसम्बर महीने में 6, 13, 20 व 25 व जनवरी 2023 माह के 3, 10, 17, 24, 31 व फरवरी माह की 7, 14, 21 व 28 को निरस्त रहेगी. जबकि गाड़ी संख्या 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस दिसंबर, 2022 में 4, 11, 18 25, जनवरी 2023 में 1, 8, 15, 22, 29, फरवरी 2023 में 5, 12, 19 व 26 को निरस्त रहेगी.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार की डॉ प्रिया आहूजा ने अष्ट वक्रासन में किया कमाल, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

आंशिक निरस्तीकरण के तहत गाड़ी संख्या 12319 कोलकता-आगरा छावनी एक्सप्रेस दिसंबर 2022 में 7, 14, 21 एवं 28, जनवरी, 2023 में 4, 11, 18 एवं 25, फरवरी 2023 में 1, 8, 15 एवं 22 को तथा गाड़ी संख्या 12320 आगरा छावनी-कोलकता एक्सप्रेस दिसंबर, 2022 में 8, 15, 22 एवं 29. जनवरी, 2023 में 5, 12, 19 एवं 26. फरवरी, 2023 में 2, 9, 16 एवं 23 को मथुरा-आगरा-मथुरा स्टेशनों के मध्य संचालन निरस्त रहेगा.

हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोहरे का प्रकोप बढ़ने लगा है. इसका सीधा असर रेलवे सेवा पर पड़ रहा है. हल्द्वानी के काठगोदाम रेल प्रशासन ने आगामी महीने में पड़ने वाले घने कोहरे के कारण इज्जतनगर मंडल पर संचालित होने वाली गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं आंशिक निरस्तीकरण की तिथियां जारी की हैं.

रेल प्रशासन के मुताबिक, गाड़ी संख्या 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस दिसम्बर महीने में 6, 13, 20 व 25 व जनवरी 2023 माह के 3, 10, 17, 24, 31 व फरवरी माह की 7, 14, 21 व 28 को निरस्त रहेगी. जबकि गाड़ी संख्या 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस दिसंबर, 2022 में 4, 11, 18 25, जनवरी 2023 में 1, 8, 15, 22, 29, फरवरी 2023 में 5, 12, 19 व 26 को निरस्त रहेगी.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार की डॉ प्रिया आहूजा ने अष्ट वक्रासन में किया कमाल, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

आंशिक निरस्तीकरण के तहत गाड़ी संख्या 12319 कोलकता-आगरा छावनी एक्सप्रेस दिसंबर 2022 में 7, 14, 21 एवं 28, जनवरी, 2023 में 4, 11, 18 एवं 25, फरवरी 2023 में 1, 8, 15 एवं 22 को तथा गाड़ी संख्या 12320 आगरा छावनी-कोलकता एक्सप्रेस दिसंबर, 2022 में 8, 15, 22 एवं 29. जनवरी, 2023 में 5, 12, 19 एवं 26. फरवरी, 2023 में 2, 9, 16 एवं 23 को मथुरा-आगरा-मथुरा स्टेशनों के मध्य संचालन निरस्त रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.