हल्द्वानी: पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है, तो वहीं नदी-नाले उफान पर हैं. भारी बारिश के कारण काठगोदाम के पास रानीबाग-भीमताल-अल्मोड़ा मार्ग के पुराने पुल की रिटेनिंग वॉल (पुश्ता) गिर गई. इससे भीमताल-अल्मोड़ा मार्ग में आवाजाही रुक गई है.
सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर पहुंची पुलिस और पीडब्ल्यूडी ने मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया है. वहीं, पीडब्ल्यूडी मार्ग को दुरुस्त करने में जुटा है. वाहनों को ज्योलीकोट होते हुए भीमताल, भवाली और अल्मोड़ा भेजा जा रहा है.
पढ़ें- भारी बारिश से अलकनंदा-मंदाकिनी उफान पर, बेलणी में शिवमूर्ति डूबी
बताया जा रहा है कि ब्रिटिश कालीन पुराना पुल काफी जर्जर हालत में पहुंच चुका है. ऐसे में पुराने पुल के पास ही करीब आठ करोड़ की लागत से नए पुल का निर्माण हो रहा है. लेकिन नए पुल के निर्माण से पहले ही दीवार गिरने से पुल को भारी नुकसान पहुंचा है. वाहनों को डायवर्ट करने में पुलिस प्रशासन की टीम जुटी हुई है.