हल्द्वानी: शहर के बीचों-बीच मंगल पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र के महावीर गंज में एक व्यापारी के मकान में आग लग गई. मकान में आग लगते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. किसी तरह से मकान में रह रहे लोगों ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. लेकिन आग इतनी विकराल थी कि पूरे मकान को अपने चपेट में ले लिया. वहीं दमकल विभाग के आने से पहले घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गए.
दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर बमुश्किल पाया काबू: बताया जा रहा है कि मंगल पड़ाव स्थित महावीर गंज निवासी व्यापारी अशोक जायसवाल के घर में अचानक आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया. बताया जा रहा है कि मकान गली में होने के चलते अग्निशमन को आग बुझाने में काफी परेशानी उठानी पड़ेगी. जिसके चलते ज्यादा नुकसान हुआ है. प्रथम दृष्टया कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. वहीं दमकल विभाग के अधिकारी गोविंद राम ने बताया कि आग दो मंजिला मकान में लगी है, मकान गली में होने के कारण पहुंचने में टाइम लगा.
पढ़ें-मसूरी में होटल की तीसरी मंजिल में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल पाया काबू
दमकल विभाग कर रहा नुकसान का आकलन: ऊपर वह स्वजनों के साथ रहते हैं. जबकि प्रथम तल पर उनकी दुकान है. स्वजनों ने घर से धुआं उठता देखा. इसकी सूचना दमकल विभाग को देते हुए परिवार के सदस्य घर के बाहर आ गए. लेकिन तब तक घर के एक हिस्से में रखा सामान जल चुका था और आग से काफी नुकसान हुआ है.वहीं एफएसओ के अनुसार नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
रुड़की में टायरों के गोदाम में लगी आग: रुड़की के मंगलौर में बीते देर रात एक टायरों के गोदाम में भयंकर आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जिसके बाद आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही तुरंत दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं आग लगने से गोदाम के अंदर रखे लाखों के टायर जलकर राख हो गए. आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के मकानों के लिए खतरा बन रही थी और आग की लपटे आसमान छू रही थी. जिस पर दमकल विभाग ने बमुश्किल काबू पाया.