ETV Bharat / state

कॉर्बेट पार्क के गर्जिया और बिजरानी जोन में पर्यटक गतिविधियां बंद, मार्गों को किया जा रहा दुरुस्त - Ramnagar Tiger Reserve director Rahul Kumar

भारी बारिश से मार्गों की हालत खस्ता होने से विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी और गर्जिया जोन में पर्यटन गतिविधियां बंद हैं. वहीं, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि मार्गों को दुरुस्त किया जा रहा है.

Ramnagar
Ramnagar
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 10:11 AM IST

रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी और गर्जिया जोन में बीते दिनों भारी बारिश से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जिस कारण दोनों जोन में पर्यटन गतिविधियां बंद हैं. वहीं, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि भारी बारिश की वजह से मार्ग काफी जगह क्षतिग्रस्त हुए हैं. उसके साथ ही गश्ती करने वाली बोट भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. जिन्हें दुरुस्त करने का कार्य जारी है.

बता दें कि बीते दिनों उत्तराखंड में आई आपदा से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं, कई संपर्क मार्ग बाधित हैं, जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रामनगर में भी बारिश से खासा नुकसान पहुंचा है. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी और गर्जिया जोन में बीते दिनों भारी बारिश से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जिस कारण दोनों जोन में पर्यटन गतिविधियां बंद हैं. वहीं, अभी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के झिरना और ठेला जोन में कॉर्बेट प्रशासन द्वारा क्षतिगस्त मार्ग सही करवाकर ये दोनों जोनों में पर्यटन गतिविधियां शुरू कर दी गई हैं.

कॉर्बेट पार्क के गर्जिया और बिजरानी जोन में पर्यटक गतिविधियां बंद.

पढ़ें-पुलिसकर्मियों को CM धामी ने दिया दिवाली का तोहफा, ग्रेड-पे 4600 करने का ऐलान

जबकि, 15 अक्टूबर से खुले बिजरानी व गर्जिया जोन में मार्ग ज्यादा क्षतिगस्त होने से इन दोनों जोनों में पर्यटन गतिविधियां बंद कर दी गई हैं. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि भारी बारिश की वजह से मार्ग काफी जगह क्षतिग्रस्त हुए हैं. उसके साथ ही गश्ती करने वाली बोट भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. उन्होंने कहा कि अभी दो जोनों के रास्ते सही करवा कर उनमें पर्यटन गतिविधियां शुरू की गई हैं. इसके अलावा जो बिजरानी, गर्जिया व अन्य जोन हैं उन मार्गों को तैयार करके उनमें सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है.

रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी और गर्जिया जोन में बीते दिनों भारी बारिश से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जिस कारण दोनों जोन में पर्यटन गतिविधियां बंद हैं. वहीं, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि भारी बारिश की वजह से मार्ग काफी जगह क्षतिग्रस्त हुए हैं. उसके साथ ही गश्ती करने वाली बोट भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. जिन्हें दुरुस्त करने का कार्य जारी है.

बता दें कि बीते दिनों उत्तराखंड में आई आपदा से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं, कई संपर्क मार्ग बाधित हैं, जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रामनगर में भी बारिश से खासा नुकसान पहुंचा है. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी और गर्जिया जोन में बीते दिनों भारी बारिश से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जिस कारण दोनों जोन में पर्यटन गतिविधियां बंद हैं. वहीं, अभी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के झिरना और ठेला जोन में कॉर्बेट प्रशासन द्वारा क्षतिगस्त मार्ग सही करवाकर ये दोनों जोनों में पर्यटन गतिविधियां शुरू कर दी गई हैं.

कॉर्बेट पार्क के गर्जिया और बिजरानी जोन में पर्यटक गतिविधियां बंद.

पढ़ें-पुलिसकर्मियों को CM धामी ने दिया दिवाली का तोहफा, ग्रेड-पे 4600 करने का ऐलान

जबकि, 15 अक्टूबर से खुले बिजरानी व गर्जिया जोन में मार्ग ज्यादा क्षतिगस्त होने से इन दोनों जोनों में पर्यटन गतिविधियां बंद कर दी गई हैं. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि भारी बारिश की वजह से मार्ग काफी जगह क्षतिग्रस्त हुए हैं. उसके साथ ही गश्ती करने वाली बोट भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. उन्होंने कहा कि अभी दो जोनों के रास्ते सही करवा कर उनमें पर्यटन गतिविधियां शुरू की गई हैं. इसके अलावा जो बिजरानी, गर्जिया व अन्य जोन हैं उन मार्गों को तैयार करके उनमें सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.