ETV Bharat / state

गर्मी से राहत पाने नैनीताल पहुंच रहे पर्यटक, घुड़ सवारी और लवर्स प्वाइंट बना आकर्षण केंद्र

नैनीताल में पर्यटकों की बढ़ रही तादाद. ठंडी हवाओं के साथ बोटिंग का भी उठा रहे लुत्फ. सरोवर नगरी पूरी तरह पैक

गर्मी से राहत पाने के लिए नैनीताल पहुंच रहे पर्यटक.
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 10:37 PM IST

नैनीताल: मैदानी क्षेत्रों की तपती गर्मी से बचने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में सरोवर नगरी नैनीताल का रूख कर रहे हैं. यहां पहुंच रहे पर्यटकों को गर्मी से राहत मिलने के साथ ही प्राकृतिक सौंदर्य का दीदार हो रहा है. यही वजह है कि उत्तराखंड के नैनीताल, भीमताल जैसे पर्यटन स्‍थलों पर पर्यटकों की अच्‍छी खासी तादाद देखी जा सकती है. सरोवर नगरी के पब्लिक ट्रांसपोर्ट से लेकर होटल भी पैक हैं.

नैनीताल में पर्यटक न सिर्फ मालरोड में चहलकदमी कर रहे हैं बल्कि ठंडी हवाओं के साथ बोटिंग का भी खूब लुत्फ उठा रहे हैं. इसके अलावा पर्यटक बारा पत्थर पहुंचकर घुड़ सवारी, ट्रैकिंग का भी आनंद उठाते हुए टिफिन टॉप जा रहे हैं. इसके अलावा टंकी बैंड, लैंड स्लाइड और स्नो व्यू के प्रकृति नजारों को देखकर आनंदित हो रहे हैं. पर्यटन सीजन के दौरान लगे पर्यटकों के इस जमावड़े को देखकर सरोवर नगरी में कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं.

गर्मी से राहत पाने के लिए नैनीताल पहुंच रहे पर्यटक

पढ़ें- 108 के पूर्व कर्मचारियों ने सचिवालय किया कूच, 300 से ज्यादा गिरफ्तार

नैनीताल में एक ऐसा पर्यटक स्थल भी है जो युवाओं की सबसे पहले पसंद बना हुआ है. इसका नाम लवर्स प्वाइंट है. युवा पर्यटकों के अलावा अधेड़ उम्र के और बुर्जग भी इस लवर्स प्वाइंट में जाना नहीं भूलते. इस पर्यटक स्थल की खास बात ये है कि ये नैनीताल के ऊपरी छोर पर स्थित है और यहां पर ठंडी हवाएं चलती रहती हैं. इसके अलावा यहां से दूर तक मैदानी इलाके को साफ देखा जा सकता है.

नैनीताल: मैदानी क्षेत्रों की तपती गर्मी से बचने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में सरोवर नगरी नैनीताल का रूख कर रहे हैं. यहां पहुंच रहे पर्यटकों को गर्मी से राहत मिलने के साथ ही प्राकृतिक सौंदर्य का दीदार हो रहा है. यही वजह है कि उत्तराखंड के नैनीताल, भीमताल जैसे पर्यटन स्‍थलों पर पर्यटकों की अच्‍छी खासी तादाद देखी जा सकती है. सरोवर नगरी के पब्लिक ट्रांसपोर्ट से लेकर होटल भी पैक हैं.

नैनीताल में पर्यटक न सिर्फ मालरोड में चहलकदमी कर रहे हैं बल्कि ठंडी हवाओं के साथ बोटिंग का भी खूब लुत्फ उठा रहे हैं. इसके अलावा पर्यटक बारा पत्थर पहुंचकर घुड़ सवारी, ट्रैकिंग का भी आनंद उठाते हुए टिफिन टॉप जा रहे हैं. इसके अलावा टंकी बैंड, लैंड स्लाइड और स्नो व्यू के प्रकृति नजारों को देखकर आनंदित हो रहे हैं. पर्यटन सीजन के दौरान लगे पर्यटकों के इस जमावड़े को देखकर सरोवर नगरी में कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं.

गर्मी से राहत पाने के लिए नैनीताल पहुंच रहे पर्यटक

पढ़ें- 108 के पूर्व कर्मचारियों ने सचिवालय किया कूच, 300 से ज्यादा गिरफ्तार

नैनीताल में एक ऐसा पर्यटक स्थल भी है जो युवाओं की सबसे पहले पसंद बना हुआ है. इसका नाम लवर्स प्वाइंट है. युवा पर्यटकों के अलावा अधेड़ उम्र के और बुर्जग भी इस लवर्स प्वाइंट में जाना नहीं भूलते. इस पर्यटक स्थल की खास बात ये है कि ये नैनीताल के ऊपरी छोर पर स्थित है और यहां पर ठंडी हवाएं चलती रहती हैं. इसके अलावा यहां से दूर तक मैदानी इलाके को साफ देखा जा सकता है.

Intro:स्लग- पर्यटन नैनीताल

रिपोर्ट- गौरव जोशी

स्थान- नैनीताल

एंकर- मैदानी क्षेत्रो में पढ रही भिषण गर्माी से बचने के लिए पर्यटक बडी संख्या में सरोवर नगरी नैनीताल का रूख कर रहे है और नैनीताल पहुच कर पर्यटको को शान्ती का एहसास हो रहा है,,, पर्यटक नैनीताल समंेत आस पास के पर्यटक स्थल पहुच कर एसा महसुस कर रहे है मानो वो जन्नत में पहुच गए हो,,,



Body:वीओ- पर्यटक सरोवर नगरी नैनीताल पहुचने के बाद पर्यटक काफी खुश दिखाई दे रहे है और नैनीताल के विभीन्न पर्यटक स्थलो को रूख कर रहे है जिनसे पर्यटक स्थल गुलजार हो चले है,,, पर्यटको की आमद से नैनीताल पुरी तरह से पैक हो गया है,,, 

       नैनीताल पहुचे पर्यटक ठन्डी हवाओ के बिच बोटीग का जम कर लुत्फ उठा रहे,,, कहने को नैनीताल में कई दिलकश पर्यटक स्थल है लेकिन पर्यटको को सबसे अधिक पसंदिदा पर्यटक स्थल बना हुआ है वो है नैनीताल के बारा पत्थर पर्यटक स्थल जहा पहुच कर पर्यटक घुड सवारी,ट्ेकिग, समेंत प्रार्कितीक ए सी का लुत्फ उठा रहे है। वही घुड़सवारी, नैनीताल का एक महत्वपूर्ण आकर्षण है। शहर में विभिन्न गंतव्यों को देखने के लिए घोड़ों का उपयोग परिवहन के एक साधन के रूप में किया जाता है। यद्यपि, शहर के अंदर घुड़सवारी करने की सख्त मनाही है पर पर्यटक बारा-पत्थर पर इसका आनंद ले सकते हैं। घुड़सवारी के माध्यम से पर्यटक 12 पत्थर  से टिफिन टॉप लेंस एंड आदि जगह प्रकृति के नजारों का आनंद ले रहे हैं।

बाईट- पुजा शर्मा, पर्यटक
बाईट- मीना सती पर्यटक






Conclusion:वही नैनीताल में एक एसा पर्यटक स्थल भी है जो युवाओ की सबसे पहले पसंद बना हुआ है इसका नाम है लर्वस पवाईट जो नैनीताल आने वाले पर्यटको के विशेष आकर्षण का केन्द्र रहता है नैनीताल पहुचने वाला हर कोई पर्यटक चाहे वो युवा हो या बुर्जग इस लर्वस पावंन्ट में जाना नही भुलता,,,, इस पर्यटक स्थल की खास बात ये है की ये नैनीताल के उपरी छोर पर स्थीत है और यहा पर ठंडी हवाए चलती रहती है साथ ही यहा से दुर दुर तक मैदानी क्षेत्र साफ दिखाई देते है,, जिसका दिलकश नजारा मन मोह लेता है,,,
इन्ही मनमोहक और दिलकश नजारो के साथ साथ नैनीताल के मौमस का लुत्फ उठाने पर्यटक सरोवर नगरी नैनीताल समेंत आस पास के पर्यटक स्थल मुक्तेश्वर, पंगोट, धानाचुली समेत अन्य पर्यटक स्थल पहुच रहे है जिस्से पर्यटन करोबारी काफी खुश है तो वही दुसरी और पर्यटक भी इन पर्यटक स्थल पहुच कर तन, मन की शान्ती की अनुभूती का एहसास कर रहे है।

बाइर्ट- श्रद्धा शर्मा, पर्यटक 
बाईट- नेहा रावत पर्यटक
बाईट- अबदुल सत्तार, पर्यटन कारोबारी

40 से 45 डिग्री के तापमान में यदि आपको 15 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच का मौसम नसीब हो जाए तो कैसा रहेगा। जी हां इन दिनों जहां मैदानी क्षेत्र भीषण गर्मी की जद में हैं वहीं सरोवर नगरी नैनीताल में मौसम बेहद खुशनुमा बना हुआ है। यहीं कराण है कि गर्मी से तप रहे लोग बड़ी संख्या में सरोवर नगरी का रूख कर रहे हैं,,,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.