रामनगर: बीते दिनों कॉर्बट रिजर्व पार्क के सीताबनी जोन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में बाघिन आक्रामक दिख रही थी. साथ ही वीडियो में बाधिन जंगल सफरी कर रहे पर्यटकों पर झपटती भी दिखी थी. इस वीडियो के वायरल होने के बाद रामनगर वन प्रभाग ने एहतियातन इस पर्यटन जोन में गतिविधियां बंद कर दी थी. अब कल फिर से सीताबनी जोन में पर्यटन गतिविधियां शुरू होने जा रही हैं.
बता दें रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले सीताबनी पर्यटन जोन में 26 अप्रैल को एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. जिसमें एक बाघिन बहुत ही आक्रामक नजर आ रही थी. जिसमें एक जिप्सी चालक द्वारा उसको उकसाने का प्रयास किया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बाघिन जिप्सी पर अटैक कर रही है. इस वीडियो के सामने आने के बाद विभाग ने पर्यटकों की सुरक्षा और एहतियातन सीताबनी पर्यटन ज़ोन में गतिविधियों पर रोक लगी दी थी. साथ ही बाघिन पर लगातार ड्रोन व वन कर्मियों के माध्यम से नज़र रखी जा रही थी. अब रोड साइड पर बाघिन की मूवमेंट नजर नहीं आ रही है. जिसके बाद वन प्रभाग रामनगर ने फिर से इस जोन में पर्यटन गतिविधियां शुरू करने का फैसला किया है.
पढ़ें- जिप्सी चालक ने बाघिन को उकसाया, फिर हलक में अटकी पर्यटकों की जान, देखें वीडियो
रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया हम एक बार फिर से सीतबनी जोन में पर्यटन गतिविधियां शुरू करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए इस गेट को बंद किया गया था. अब सब कुछ ठीक होने के बाद एक बार फिर से इस गेट को खोला जा रहा है.
पढ़ें- सीताबनी पर्यटन जोन में बाघिन को उकसाने वाले जिप्सी चालक को भेजा जेल, खतरे में डाली थी पर्यटकों की जान