ETV Bharat / state

पर्यटन व्यवसायियों ने की मांग, एक अक्टूबर से खुले बिजरानी पार्क - रामनगर हिंदी समाचार

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का बिजरानी पार्क पर्यटकों के लिए 15 अक्टूबर से खुलने जा रहा है. लेकिन पर्यटन व्यवसायियों ने इसे 1 अक्टूबर से खोलने की मांग की है.

ramnagar
बिजरानी पार्क को 1 एक अक्टूबर से खोलने की मांग
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 2:08 PM IST

रामनगर: कॉर्बेट पार्क प्रशासन की ओर से 15 अक्टूबर से बिजरानी जोन को खोलने का निर्णय लिया गया है. साथ ही सभी जोन में रात्रि विश्राम शुरू करने की बात कही जा रही है. वहीं पर्यटन व्यवसायियों की मांग है कि पर्यटन सत्र 15 की जगह 1 अक्टूबर से शुरू किया जाए.

बिजरानी पार्क को 1 एक अक्टूबर से खोलने की मांग

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का बिजरानी जोन हर साल 15 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता है. साथ ही ढिकाला जोन भी 15 नवंबर से खोल दिया जाता है. कॉर्बेट प्रशासन इन दिनों पार्क के बिजरानी जोन को खोलने की तैयारियों में लगा हुआ है, जो कि 15 अक्टूबर से खुलना है. इसके अलावा पर्यटकों के लिए रात्रि विश्राम की भी व्यवस्था की जा रही है.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: टैक्सी सवार बदमाशों ने ट्रक चालक से की 50 हजार की लूट

होटल रिसॉर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिमान का कहना है कि हमने फॉरेस्ट और कॉर्बेट प्रशासन से अनुरोध किया था, कि 1 अक्टूबर से कॉर्बेट पार्क के अंदर ज्यादातर जगह जहां पर नाइट स्टे होता है, उसे खोल दिया जाए. लेकिन कॉर्बेट की तरफ से 15 अक्टूबर से जहां डे विजिट होता था वही खोलने की बात कही गई है, जिसका हम स्वागत करते हैं. लेकिन उन्होंने ये भी मांग की है कि अगर बाकी जोनों को भी 1 अक्टूबर से खोल दिया जाए तो पर्यटन को काफी प्रोत्साहन मिलेगा.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर 70 जिहादी समूहों के संपर्क में थी बंगाल की छात्रा : एनआईए

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार का कहना है कि पार्क प्रशासन की जो गाइडलाइन हैं, उसी के अनुसार ही कॉर्बेट के जोनों को खोला जाता है. इस बार 15 अक्टूबर से बिजरानी जोन को खोला जा रहा है, जिसमें डे विजिट और नाइट स्टे दोनों ही बिजरानी जोन में शुरू किए जाएंगे. इसके अलावा ढेला, झिरना और पाखरों ये तीनों जोन पूरे साल खुले रहते हैं. वहां, भी नाइट स्टे और डे विजिट शुरू किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं.

रामनगर: कॉर्बेट पार्क प्रशासन की ओर से 15 अक्टूबर से बिजरानी जोन को खोलने का निर्णय लिया गया है. साथ ही सभी जोन में रात्रि विश्राम शुरू करने की बात कही जा रही है. वहीं पर्यटन व्यवसायियों की मांग है कि पर्यटन सत्र 15 की जगह 1 अक्टूबर से शुरू किया जाए.

बिजरानी पार्क को 1 एक अक्टूबर से खोलने की मांग

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का बिजरानी जोन हर साल 15 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता है. साथ ही ढिकाला जोन भी 15 नवंबर से खोल दिया जाता है. कॉर्बेट प्रशासन इन दिनों पार्क के बिजरानी जोन को खोलने की तैयारियों में लगा हुआ है, जो कि 15 अक्टूबर से खुलना है. इसके अलावा पर्यटकों के लिए रात्रि विश्राम की भी व्यवस्था की जा रही है.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: टैक्सी सवार बदमाशों ने ट्रक चालक से की 50 हजार की लूट

होटल रिसॉर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिमान का कहना है कि हमने फॉरेस्ट और कॉर्बेट प्रशासन से अनुरोध किया था, कि 1 अक्टूबर से कॉर्बेट पार्क के अंदर ज्यादातर जगह जहां पर नाइट स्टे होता है, उसे खोल दिया जाए. लेकिन कॉर्बेट की तरफ से 15 अक्टूबर से जहां डे विजिट होता था वही खोलने की बात कही गई है, जिसका हम स्वागत करते हैं. लेकिन उन्होंने ये भी मांग की है कि अगर बाकी जोनों को भी 1 अक्टूबर से खोल दिया जाए तो पर्यटन को काफी प्रोत्साहन मिलेगा.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर 70 जिहादी समूहों के संपर्क में थी बंगाल की छात्रा : एनआईए

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार का कहना है कि पार्क प्रशासन की जो गाइडलाइन हैं, उसी के अनुसार ही कॉर्बेट के जोनों को खोला जाता है. इस बार 15 अक्टूबर से बिजरानी जोन को खोला जा रहा है, जिसमें डे विजिट और नाइट स्टे दोनों ही बिजरानी जोन में शुरू किए जाएंगे. इसके अलावा ढेला, झिरना और पाखरों ये तीनों जोन पूरे साल खुले रहते हैं. वहां, भी नाइट स्टे और डे विजिट शुरू किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.