हल्द्वानीः कोरोना की दूसरी लहर से उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में एक बार फिर पर्यटन व्यवसाय पटरी से उतरने लगा है. कोविड-19 के बढ़ते मामलों से पर्यटन कारोबार घाटे की तरफ जा रहा है.
प्रदेश में बढ़ते कोविड संक्रमितों की संख्या पर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कोविड गाइडलाइन का सही रूप से पालन नहीं करवा पा रही है. अप्रैल, मई और जून महीने में पर्यटन का कारोबार अपने चरम पर रहता है. लेकिन पहाड़ों में पर्यटन व्यवसाय थम गया है.
ये भी पढ़ेंः कहीं कुंभ ना बन जाए कोरोना का एपिसेंटर! हालात हो सकते हैं बेकाबू
वहीं भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा का कहना है कि कोविड से अपने लोगों को बचाने के लिए रोजगार का तलाश करना होगा. पर्यटन कारोबारियों को खासा नुकसान हुआ है. लिहाजा पर्यटन व्यवसाय पर ध्यान देना काफी जरुरी है.
हल्द्वानी के पर्यटन कारोबारी दीपक मर्तोलिया का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण नैनीताल आने वाले पर्यटक अपनी बुकिंग कैंसिल करा रहे हैं. इससे नैनीताल के कारोबारियों को बैंक में जमा होनी वाली किस्तें और स्टाफ को सैलरी कैसे देंगे इसका डर सताने लगा है.