ETV Bharat / state

रामनगर में तितली त्यार का समापन, रंग-बिरंगी तितलियों का रहा मेला - तितली फोटोग्राफी कंपटीशन

कॉर्बेट में चल रहे तितली त्यार कार्यक्रम का समापन हुआ. इस दौरान तितली फोटोग्राफी कंपटीशन, तितली ड्राइंग कंपटीशन और साइकिल जागरूक रैली की आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रतिभागियों को विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने सम्मानित किया.

ramnagar
रामनगर
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 10:04 PM IST

रामनगरः कॉर्बेट के लैंडस्केप में चल रहे तितली त्यार का समापन हो गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट रहे. इस मौके पर लोगों को तितली के प्रथम वर्ष की गतिविधियों की लघु जानकारी दी गई.

गुरुवार को रामनगर के ग्राम क्यारी की एक रिसॉर्ट में तितली त्यार का समापन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट रहे. इस मौके पर लोगों को तितली त्यार के प्रथम वर्ष की गतिविधियों की लघु जानकारी दी गई.

तितली त्यार के द्वितीय वर्ष 2021 में क्यारी में बटरफ्लाई वॉक के अलावा क्यारी से बाहर ढेला, सांवल्दे, कानियां, टेढ़ा, कालाढूंगी, पंगोट में तितली अवलोकन के अलावा कंपोस्टिंग, सीड बॉम्बिंग, मैक्रो फोटोग्राफी, साइकिल रैली, मोथ वाचिंग व पेपर क्विलिंग आदि जैसे कई कार्यक्रम ग्रामीणों युवाओं और पर्यटकों के लिए आयोजित किए गए.

ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़: भुरमुनि का वाटरफॉल पर्यटकों को कर रहा आकर्षित, उमड़ रहे लोग

सभी कार्यक्रमों में लोगों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की. तितली फोटोग्राफी कंपटीशन में प्रथम स्थान महेश सिंह बिष्ट, द्वितीय स्थान सुनील फुलारा एवं तृतीय स्थान करन बेलवाल ने प्राप्त किया. तितली ड्राइंग कंपटीशन में प्रथम स्थान भव्य रजवार, द्वितीय स्थान दीक्षित व तृतीय स्थान मानसी ने प्राप्त किया और साइकिल जागरूक रैली में प्रथम स्थान संतोष सिंह बिष्ट, द्वितीय स्थान उमाशंकर बिष्ट व तृतीय स्थान दीपांशु रावत ने प्राप्त किया. सभी को त्यार फाउंडेशन और विधायक द्वारा पुरस्कृत किया गया.

रामनगरः कॉर्बेट के लैंडस्केप में चल रहे तितली त्यार का समापन हो गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट रहे. इस मौके पर लोगों को तितली के प्रथम वर्ष की गतिविधियों की लघु जानकारी दी गई.

गुरुवार को रामनगर के ग्राम क्यारी की एक रिसॉर्ट में तितली त्यार का समापन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट रहे. इस मौके पर लोगों को तितली त्यार के प्रथम वर्ष की गतिविधियों की लघु जानकारी दी गई.

तितली त्यार के द्वितीय वर्ष 2021 में क्यारी में बटरफ्लाई वॉक के अलावा क्यारी से बाहर ढेला, सांवल्दे, कानियां, टेढ़ा, कालाढूंगी, पंगोट में तितली अवलोकन के अलावा कंपोस्टिंग, सीड बॉम्बिंग, मैक्रो फोटोग्राफी, साइकिल रैली, मोथ वाचिंग व पेपर क्विलिंग आदि जैसे कई कार्यक्रम ग्रामीणों युवाओं और पर्यटकों के लिए आयोजित किए गए.

ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़: भुरमुनि का वाटरफॉल पर्यटकों को कर रहा आकर्षित, उमड़ रहे लोग

सभी कार्यक्रमों में लोगों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की. तितली फोटोग्राफी कंपटीशन में प्रथम स्थान महेश सिंह बिष्ट, द्वितीय स्थान सुनील फुलारा एवं तृतीय स्थान करन बेलवाल ने प्राप्त किया. तितली ड्राइंग कंपटीशन में प्रथम स्थान भव्य रजवार, द्वितीय स्थान दीक्षित व तृतीय स्थान मानसी ने प्राप्त किया और साइकिल जागरूक रैली में प्रथम स्थान संतोष सिंह बिष्ट, द्वितीय स्थान उमाशंकर बिष्ट व तृतीय स्थान दीपांशु रावत ने प्राप्त किया. सभी को त्यार फाउंडेशन और विधायक द्वारा पुरस्कृत किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.