रामनगर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार के लिए मैदान में एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. वहीं प्रत्याशी और पार्टियों के नेता विपक्षी दलों पर वार करने से नहीं चूक रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रामनगर पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को पूरी तरह से झूठ का पत्र बताया. उन्होंने कहा कि अगर ये सत्य होता तो पिछली बार कांग्रेस केवल 11 सीटों में ही सिमट कर नहीं रह जाती.
रामनगर में पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा मोदी सरकार ने प्रदेश में कई जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लागू किया है. इसके अलावा कई जन कल्याणकारी योजनाएं आरंभ की हैं. किसान पेंशन, उज्ज्वला गैस योजना, वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोत्तरी करने के साथ ही कई योजनाएं प्रदेश में शुरू की गई. उन्होंने कहा कोरोना काल में लोगों को फ्री राशन दिया गया. वहीं, रामनगर से बीजेपी प्रत्याशी दीवान सिंह बिष्ट का उन्होंने समर्थन करते हुए जनता से वोट देने की अपील की.
उन्होंने कहा रामनगर से हमारे भाजपा प्रत्याशी ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके खिलाफ आज तक कोई भी मामला दर्ज नहीं है. ऐसे प्रत्याशी को ही रामनगर विधानसभा के लोग अपना विधायक फिर से बना रहे हैं. कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र जारी किया है, वह पूरी तरह से झूठ का पत्र है. उन्होंने कहा कांग्रेस ने आज तक लोगों को ठगने का कार्य किया है. इसी का नतीजा है कि उत्तराखंड में पिछली बार कांग्रेस 11 सीटों पर ही सिमट गई थी. अगर इनका घोषणा पत्र सत्य होता तो इन लोगों ने जनता को ठगने का काम नहीं किया होता.
ये भी पढ़ें: बीजेपी के चक्रव्यूह में अभिमन्यु की तरह नहीं अर्जुन की तरह लड़ूंगा, पांडव जीतेंगे- हरीश रावत
वहीं, रामनगर पहुंचे बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विनय रुहेला ने कहा कि कोई भी निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा को नुकसान नहीं पहुंचा रहा है. किसी भी प्रकार से बीजेपी प्रत्याशी को कोई नुकसान नहीं होगा. प्रदेश की जनता का रुझान कभी भी निर्दलीय प्रत्याशियों के पक्ष में नहीं रहा. केंद्र सरकार उत्तराखंड के विकास के लिए भरपूर योगदान दे रही है, इसलिए जनमत हमारे साथ में है.
उन्होंने कहा केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों से जनता का रुझान एक बार फिर उत्तराखंड में भाजपा सरकार बनाने के लिए बना हुआ है. विपक्ष जनता को भरमाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन उसे अपने इस प्रयास में मुंह की खानी पड़ रही है. भाजपा एक बार फिर जनता के आशीर्वाद से सरकार बनाने में सफल होगी.
बता दें कि रामनगर में कई समाजसेवी भी मैदान में उतरे हैं. माना जा रहा है कि ये प्रत्याशी भाजपा को वोटों की क्षति पहुंचाएंगे. उसके साथ ही कांग्रेस से बागी हुए पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी भी मैदान में है. इसके साथ ही भाजपा से प्रत्याशी दीवान सिंह बिष्ट ने रामनगर में उनके द्वारा किए इन 5 सालों में विकास कार्यों की जानकारी दी.