ETV Bharat / state

जंगल से भटककर आबादी में पहुंचा बाघ का शावक, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

हल्द्वानी लालकुआं के डौली रेंज के आबादी वाले इलाके में पहुंचा बाघ का शावक. दहशत में आये ग्रामीणों ने दी वन विभाग को सूचना.

बाघ का शावक.
author img

By

Published : May 5, 2019, 8:47 PM IST

Updated : May 7, 2019, 9:36 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं के वन विभाग के डौली रेंज से सटे शक्ति फार्म देवनगर में एक बाघ के शावक के घुस जाने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी. वहीं, काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने शावक को रेस्क्यू किया और काठगोदाम स्थित रेस्क्यू सेंटर में सुरक्षित पहुंचा दिया.

आबादी में पहुंचा बाघ का शावक.

मामला वन विभाग की डौली रेंज का है. जहां उधम सिंह नगर के देवनगर शक्ति फार्म में जंगल से भटककर एक बाघ का शावक गांव में घुस गया. जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शावक को रेस्क्यू कर उसे उसकी मां से मिलाने की कोशिश की.

वन विभाग की टीम ने बाघ के शावक को उसके मां से मिलाने के लिए जंगल में कैमरा ट्रैप सहित पिंजरे लगाए हैं. जिससे शावक के मां की पहचान हो सके. हालांकि, वन विभाग को इसमें कोई कामयाबी नहीं मिली. जिसके बाद रविवार को वन विभाग ने शावक को सुरक्षित काठगोदाम स्थित रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है.

डौली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी का कहना है कि शावक की उम्र 6 माह के आस-पास है, जो मादा है. बाघ के शावक को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है और उसे किसी भी तरह की कोई चोट नहीं पहुंची है.

हल्द्वानी: लालकुआं के वन विभाग के डौली रेंज से सटे शक्ति फार्म देवनगर में एक बाघ के शावक के घुस जाने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी. वहीं, काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने शावक को रेस्क्यू किया और काठगोदाम स्थित रेस्क्यू सेंटर में सुरक्षित पहुंचा दिया.

आबादी में पहुंचा बाघ का शावक.

मामला वन विभाग की डौली रेंज का है. जहां उधम सिंह नगर के देवनगर शक्ति फार्म में जंगल से भटककर एक बाघ का शावक गांव में घुस गया. जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शावक को रेस्क्यू कर उसे उसकी मां से मिलाने की कोशिश की.

वन विभाग की टीम ने बाघ के शावक को उसके मां से मिलाने के लिए जंगल में कैमरा ट्रैप सहित पिंजरे लगाए हैं. जिससे शावक के मां की पहचान हो सके. हालांकि, वन विभाग को इसमें कोई कामयाबी नहीं मिली. जिसके बाद रविवार को वन विभाग ने शावक को सुरक्षित काठगोदाम स्थित रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है.

डौली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी का कहना है कि शावक की उम्र 6 माह के आस-पास है, जो मादा है. बाघ के शावक को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है और उसे किसी भी तरह की कोई चोट नहीं पहुंची है.

Intro:स्लग-बाघ के शावक का रेस्क्यू वन विभाग की शावक के मां से मिलाने की कोशिश रही नाकाम ( विजुअल मेल से उठाएं जबकि बाइट मौजों से)
रिपोर्टर -भावनाथ पंडित/ हल्द्वानी
एंकर -लाल कुआं के वन विभाग के डौली रेंज जंगल से सटे शक्ति फार्म देवनगर मैं एक बार के साउथ के घुस जाने से गांव में दहशत फैल गई मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बमुश्किल बाघ के शावक का रेस्क्यू कर शावक के मां से मिलाने की कोशिश की लेकिन वन विभाग के काफी प्रयासों के बाद शावक को उसका मां नहीं मिल पाया जिसके बाद वन विभाग ने शावक को काठगोदाम रेस्क्यू सेंटर में सुरक्षित पहुंचा दिया है।


Body:मामला वन विभाग डौली रेंज का है जहां उधम सिंह नगर के देव नगर शक्ति फार्म गांव में एक बाघ शावक घुस गया जिसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची लालकुआं की वन विभाग की टीम ने शावक को रेस्क्यू कर शावक को जंगल में ले जाकर उसके मां से मिलाने की कोशिश की। वन विभाग की टीम ने बाघ के शावक को उसके मां से मिलाने के लिए जंगल में कैमरा ट्रैप सहित पिजरे लगाए जिससे कि शावक के मां की पहचान हो सके ।पूरी रात वन विभाग की टीम शावक को उसके मां से मिलाने की जुगत में जुटा रहा लेकिन अंत में टीम को ना क़ामयाबी मिली। जिसके बाद आज वन विभाग ने शावक को काठगोदाम स्थित वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर पहुंचाया गया जहां सुरक्षित है।


Conclusion:डोली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी जोशी का कहना है कि बाघ का उम्र 6 माह के आस पास है जो मादा बाघ है। शावक को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है किसी भी तरह की उसको चोट नहीं पहुंची है।

बाइट -अनिल जोशी वन क्षेत्राधिकारी डोली रेंज
Last Updated : May 7, 2019, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.