हल्द्वानी: लालकुआं के वन विभाग के डौली रेंज से सटे शक्ति फार्म देवनगर में एक बाघ के शावक के घुस जाने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी. वहीं, काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने शावक को रेस्क्यू किया और काठगोदाम स्थित रेस्क्यू सेंटर में सुरक्षित पहुंचा दिया.
मामला वन विभाग की डौली रेंज का है. जहां उधम सिंह नगर के देवनगर शक्ति फार्म में जंगल से भटककर एक बाघ का शावक गांव में घुस गया. जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शावक को रेस्क्यू कर उसे उसकी मां से मिलाने की कोशिश की.
वन विभाग की टीम ने बाघ के शावक को उसके मां से मिलाने के लिए जंगल में कैमरा ट्रैप सहित पिंजरे लगाए हैं. जिससे शावक के मां की पहचान हो सके. हालांकि, वन विभाग को इसमें कोई कामयाबी नहीं मिली. जिसके बाद रविवार को वन विभाग ने शावक को सुरक्षित काठगोदाम स्थित रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है.
डौली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी का कहना है कि शावक की उम्र 6 माह के आस-पास है, जो मादा है. बाघ के शावक को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है और उसे किसी भी तरह की कोई चोट नहीं पहुंची है.