रामनगरः कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वन्यजीवों का दीदार करने के लिए लाखों की तादात में हर वर्ष पर्यटक पहुंचते हैं. पर्यटक वन्यजीवों की तस्वीरों को अपने मोबाइल में कैद कर लेते हैं. कभी-कभी ऐसी तस्वीरें कैद हो जाती हैं जो पर्यटकों को रोमांचित करने के साथ ही हिला कर रख देती हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बाघ इंपाला (हिरण के शिशु) को मुंह में दबाए जंगल में घूम रहा है.
बताया जा रहा है कि ये वीडियो कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला जोन का है. सफारी कर रहे पर्यटकों ने इस वीडियो को अपने मोबाइल में कैद किया है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है.
पढ़ेंः CNG गैस से रोडवेज बसों का संचालन करेगा निगम, मुख्यालय को भेजा प्रस्ताव
वहीं, इस वीडियो के बारे में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल ने बताया कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह संभवतः कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला जोन का बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले सफारी पर गए टूरिस्टों के सामने यह घटना हुई थी. जिसे किसी टूरिस्ट ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. ऐसी घटनाएं कॉर्बेट पार्क के जंगलों में अक्सर देखी जाती रही हैं.