रामनगरः विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की सीमा पर बाघ ने एक विक्षिप्त व्यक्ति को निवाला बनाया है. इस हमले में बाघ शख्स को खींचकर जंगल की तरफ ले गया. घटना की सूचना मिलते ही कॉर्बेट प्रशासन की टीम ने जंगल में सर्च अभियान चलाया, जिसके बाद कुछ शरीर के अंग व कपड़े जंगल से बरामद हुए हैं, घटना धनगढ़ी बरसाती नाला की है.
घटना के मुताबिक, सोमवार देर शाम कॉर्बेट नेशनल पार्क सीमा से लगे धनगढ़ी बरसाती नाले में घूम रहे विक्षिप्त शख्स को बाघ उठाकर जंगल में ले गया. बाघ को शख्स पर हमला करते हुए मौके से कार में गुजर रहे पर्यटकों ने देख लिया और घटना के बारे में स्थानीय लोगों को बताया. इसके बाद सूचना कॉर्बेट प्रशासन और गर्जिया पुलिस चौकी को दी गई. कॉर्बेट प्रशासन व गर्जिया पुलिस चौकी की टीम द्वारा संयुक्त रूप से तत्काल जंगल में सर्च अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़ेंः काशीपुर में नकली दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया
वहीं, सोमवार देर शाम अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान रोक दिया गया. इसके बाद मंगलवार सुबह फिर सर्च अभियान चलाया गया, जहां काफी खोजबीन के बाद जंगल में शख्स के शरीर के कुछ अंग बरामद हुए. जबकि शख्स के कपड़े झाड़ियों में पड़े मिले हैं.