रामनगर: आपोखरा रेंज में बाघ का शव मिलने से वनकर्मियों में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने बाघ के शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए वन विभाग के कार्यशाला में भेजा है. डीएफओ ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बाघ की मौत के कारणों का पता चल पाएगा.
आमपोखरा रेंज में बाघ की मौत की सूचना पर वन विभाग में हड़कंप मच गया. बता दें कि आमपोखरा रेंज के अंतर्गत पश्चिमी शिवनाथपुर बीट के पथरूवा नाले में वन विभाग की टीम को एक गंभीर अवस्था में घायल बाघ होने की सूचना मिली थी.
सूचना पर रामनगर के वन विभाग की रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई. लेकिन वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही बाघ की मौत हो गई. जिसके बाद बाघ का शव रामनगर वन विभाग के कार्यशाला में लाया गया.
पढ़ें: नंदाकिनी नदी में समाया नंदप्रयाग-घाट मोटरमार्ग का बड़ा हिस्सा, 60 से अधिक गांव प्रभावित
मौके पर पहुंचे प्रभागीय वन अधिकारी बलवंत सिंह शाही ने बताया कि बाघ की उम्र करीब 9 वर्ष है. डीएफओ ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बाघ की मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मौत आपसी संघर्ष से प्रतीत हो रही है.