रामनगर: नैनीताल के रामनगर में एक ही दिन में गुलदार और बाघ के द्वारा हमला किए जाने की दो घटनाएं सामने आई हैं. पहली घटना ढिकुली के पास की है, जहां गुलदार ने एक युवक पर हमला कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया. वहीं, दूसरी घटना अमपोखरा रेंज के पटरानी गांव की है, जहां शौच करने गए एक व्यक्ति पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
दरअसल रामनगर के आस-पास के क्षेत्र कॉर्बेट पार्क से लगे हुए हैं. ये पार्क गुलदारों और बाघों के संरक्षण के लिए प्रसिद्ध है. ऐसे में गुलदार और बाघ लगातार जंगलों से निकल कर घनी आबादी का रुख कर रहे हैं. रामनगर में पहली घटना वन प्रभाग के कोसी रेंज की है, जहां एक गुलदार ने ढिकुली की घनी आबादी के बीच पहुंच कर भास्कर छिमवाल नाम के युवक पर हमला कर दिया. युवक ने वहां से किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. हालांकि युवक गुलदार के इस हमले में बुरी तरह से घायल हो गया. परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: नैनीतालः सातवें दिन भी नगर पालिका अध्यक्ष का अनशन जारी, सरकार पर लगाया उपेक्षा का आरोप
दूसरी घटना रामनगर वन प्रभाग के तराई पश्चिमी के आम पोखरा रेंज के अंतर्गत पटरानी गांव की है. यहां एक 55 साल का उमेश राम नाम का युवक शौच के लिए बाहर गया था. लौटते समय बाघ ने पंजे से उस पर हमला कर दिया. युवक की चीख-पुकार सुन कर लोग उसकी ओर दौड़ पड़े. लोगों को अपनी ओर आता देख बाघ वहां से जंगल की ओर भाग गया. गांव वालों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी. विभागीय अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए. घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: रुड़की: बीजेपी विधायक प्रदीप बत्रा और उनके बेटे में हुई कोरोना की पुष्टि
वहीं, वन प्रभाग तराई पश्चिमी के फॉरेस्टर जगदीश चौबे ने बताया कि उच्चाधिकारियों द्वारा उन्हें सूचना मिली थी. जिसके बाद तत्काल एंबुलेंस भिजवा कर घायल उमेश राम को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया, जिसका वहां पर इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि गुलदार और बाघ घनी आबादी का रुख न करें, इसके लिए क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है, जिससे इस तरह की घटनाएं भविष्य में घटित ना हों.