ETV Bharat / state

CRPF जवान के खाते से ठगों ने उड़ाए एक लाख रुपए

साइबर ठगों ने बैंक लोन देने के नाम पर CRPF जवान के खाते से एक लाख रुपये उड़ा लिए. जवान के भाई ने साइबर सेल में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

Haldwani
हल्द्वानी
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 9:48 PM IST

हल्द्वानीः नैनीताल के हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले महाराष्ट्र में तैनात सीआरपीएफ जवान के खाते से ठगों ने एक लाख रुपए उड़ा लिए. पीड़ित ने साइबर सेल को तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के मुताबिक टीपी नगर के रहने वाले वीरेंद्र पांडे ने गूगल पर एसबीआई कस्टमर केयर का नंबर ढूंढकर बैंक लोन के लिए संपर्क साधने का प्रयास किया.

लेकिन बात नहीं हो पाई. थोड़ी देर बाद एक अज्ञात शख्स का फोन आया. शख्स ने खुद को बैंक कर्मचारी बताते हुए पूरी जानकारी ली. इस पर वीरेंद्र पांडे ने CRPF में तैनात अपने भाई सुरेश चंद्र पांडे के बैंक खाते की डिटेल और उसका फोन नंबर दे दिया.

OTP बताते ही उड़े रुपये

इसके बाद ठगों ने सीआरपीएफ जवान सुरेश चंद्र पांडे से संपर्क साधा और लोन देने की बात कही. जवान भी ठगों के झांसे में आ गया. ठगों ने जवान से अपने मोबाइल पर एक ऐप डाउनलोड कराकर प्रक्रिया को बढ़ाने के लिए कहा. इस दौरान सीआरपीएफ जवान के फोन पर एक ओटीपी (one time password) आया. जवान ने वो ओटीपी ठगों को बता दिया. इसके तुरंत बाद जवान के हल्द्वानी स्थित बैंक खाते से चार ट्रांसजेक्शन से एक लाख रुपए निकाल लिए. जवान के खाते से रुपये निकलते ही उसके होश उड़ गए. इसके बाद जवान ने तुरंत अपने भाई वीरेंद्र पांडे को घटना की जानकारी दी.

ये भी पढ़ेंः आत्महत्या करने के लिए खाई में कूदा युवक, पत्थर पर अटका, रेस्क्यू कर बचाई जान

इसके बाद वीरेंद्र पांडे ने तुरंत साइबर सेल को तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. वहीं हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि सीआरपीएफ जवान के भाई के तहरीर के आधार पर 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे. फिलहाल ठगों के नंबर बंद चल रहे हैं.

हल्द्वानीः नैनीताल के हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले महाराष्ट्र में तैनात सीआरपीएफ जवान के खाते से ठगों ने एक लाख रुपए उड़ा लिए. पीड़ित ने साइबर सेल को तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के मुताबिक टीपी नगर के रहने वाले वीरेंद्र पांडे ने गूगल पर एसबीआई कस्टमर केयर का नंबर ढूंढकर बैंक लोन के लिए संपर्क साधने का प्रयास किया.

लेकिन बात नहीं हो पाई. थोड़ी देर बाद एक अज्ञात शख्स का फोन आया. शख्स ने खुद को बैंक कर्मचारी बताते हुए पूरी जानकारी ली. इस पर वीरेंद्र पांडे ने CRPF में तैनात अपने भाई सुरेश चंद्र पांडे के बैंक खाते की डिटेल और उसका फोन नंबर दे दिया.

OTP बताते ही उड़े रुपये

इसके बाद ठगों ने सीआरपीएफ जवान सुरेश चंद्र पांडे से संपर्क साधा और लोन देने की बात कही. जवान भी ठगों के झांसे में आ गया. ठगों ने जवान से अपने मोबाइल पर एक ऐप डाउनलोड कराकर प्रक्रिया को बढ़ाने के लिए कहा. इस दौरान सीआरपीएफ जवान के फोन पर एक ओटीपी (one time password) आया. जवान ने वो ओटीपी ठगों को बता दिया. इसके तुरंत बाद जवान के हल्द्वानी स्थित बैंक खाते से चार ट्रांसजेक्शन से एक लाख रुपए निकाल लिए. जवान के खाते से रुपये निकलते ही उसके होश उड़ गए. इसके बाद जवान ने तुरंत अपने भाई वीरेंद्र पांडे को घटना की जानकारी दी.

ये भी पढ़ेंः आत्महत्या करने के लिए खाई में कूदा युवक, पत्थर पर अटका, रेस्क्यू कर बचाई जान

इसके बाद वीरेंद्र पांडे ने तुरंत साइबर सेल को तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. वहीं हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि सीआरपीएफ जवान के भाई के तहरीर के आधार पर 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे. फिलहाल ठगों के नंबर बंद चल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.