हल्द्वानी: बीते दिनों जज के घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों चोर हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र के रहने वाले हैं. आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद किया है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दीपावली की छुट्टी पर जज अपने घर गए हुए थे. तभी चोरों ने एक जजी परिसर में स्थित उनके घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान चोर अपने साथ घर में रखी नगदी, बंदूक के कारतूस, सोने-चांदी के जेवरात और एलईडी टीवी चुराकर ले गए थे.
पढ़ें- ICICI इंश्योरेंस कंपनी के सीईओ पर रेप का आरोप, तफ्तीश में जुटी पुलिस
जज ने हल्द्वानी कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. इस बीच शनिवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है.
पकड़े गए आरोपी का नाम मोहम्मद फहीम, मोहम्मद ओवैस और जुनैद है. पुलिस के मुताबिक तीनों पहले भी लूट और चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं. आरोपियों ने जज के घर चोरी करने के बाद मंडी क्षेत्र में एक ट्रक चालक से भी लूट की थी. आरोपियों ने चाकू की नोक पर ट्रक चालक से सात हजार रुपए लूटे थे.