ETV Bharat / state

प्राचार्य द्वारा छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने का मामला, जांच के लिए पहुंची टीम - Three member committee reached for investigation

रामनगर के कोटाबाग महाविद्यालय में प्राचार्य प्रकाश टम्टा पर छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा था, मामले में जांच के लिए गठित तीन सदस्ययी जांच कमेटी कोटाबाग महाविद्यालय पहुंची है.

नैनीताल
तीन सदस्ययी कमेटी जांच पहुंची कोटाबाग महाविद्यालय
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 3:28 PM IST

Updated : Sep 5, 2020, 10:28 PM IST

रामनगर: कुछ दिन पूर्व राजकीय कोटाबाग महाविद्यालय के प्राचार्य प्रकाश टम्टा द्वारा महाविद्यालयों के छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा था, जिसके चलते एनएसयूआई व एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य के खिलाफ आंदोलन भी किया था. साथ ही छात्रों ने प्राचार्य के निष्कासन की मांग भी की थी. जिसके बाद उच्च शिक्षा विभाग द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच कमेटी टीम आज जांच के लिए कोटाबाग महाविद्यालय पहुंची है.

छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने का मामला

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मांग पर आज उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धनसिंह रावत एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा बंशीधर भगत ने उच्च शिक्षा विभाग द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच कमेटी को राजकीय महाविद्यालय कोटा बाग में भेजा है. वहीं, जांच कमेटी ने पीड़ित पक्ष के आज बयान दर्ज किए. साथ ही कॉलेज के समस्त स्टाफ से भी पूरे प्रकरण में पूछताछ की.

ये भी पढ़े: शिक्षक दिवस: उत्तरा बहुगुणा की कहानी, जिन्होंने CM जनता दरबार में उठाई हक की आवाज

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समस्त छात्र छात्राओं ने भी जांच कमेटी से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात कर प्रकरण में कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की. इस दौरान एबीवीपी अध्यक्ष शुभम बधानी ने कहा कि जांच कमेटी की टीम कोटाबाग में आई है. जो सारे तथ्यों की जांच कर रही है. हमारी मांग है कि प्राचार्य पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई हो. अगर कार्रवाई नहीं होती तो हम उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.

रामनगर: कुछ दिन पूर्व राजकीय कोटाबाग महाविद्यालय के प्राचार्य प्रकाश टम्टा द्वारा महाविद्यालयों के छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा था, जिसके चलते एनएसयूआई व एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य के खिलाफ आंदोलन भी किया था. साथ ही छात्रों ने प्राचार्य के निष्कासन की मांग भी की थी. जिसके बाद उच्च शिक्षा विभाग द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच कमेटी टीम आज जांच के लिए कोटाबाग महाविद्यालय पहुंची है.

छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने का मामला

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मांग पर आज उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धनसिंह रावत एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा बंशीधर भगत ने उच्च शिक्षा विभाग द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच कमेटी को राजकीय महाविद्यालय कोटा बाग में भेजा है. वहीं, जांच कमेटी ने पीड़ित पक्ष के आज बयान दर्ज किए. साथ ही कॉलेज के समस्त स्टाफ से भी पूरे प्रकरण में पूछताछ की.

ये भी पढ़े: शिक्षक दिवस: उत्तरा बहुगुणा की कहानी, जिन्होंने CM जनता दरबार में उठाई हक की आवाज

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समस्त छात्र छात्राओं ने भी जांच कमेटी से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात कर प्रकरण में कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की. इस दौरान एबीवीपी अध्यक्ष शुभम बधानी ने कहा कि जांच कमेटी की टीम कोटाबाग में आई है. जो सारे तथ्यों की जांच कर रही है. हमारी मांग है कि प्राचार्य पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई हो. अगर कार्रवाई नहीं होती तो हम उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.

Last Updated : Sep 5, 2020, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.