हल्द्वानी: कुमाऊं में जापानी बुखार (Japanese fever in Kumaon) पांव पसार रहा है. सुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital) में जापानी बुखार से अब तक तीन मरीजों की मौत हो चुकी हैं. जिसमें दो महिला और एक पुरुष शामिल है. पूर्व में भी जापानी बुखार के कई मरीज सामने आए, जो स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, जापानी बुखार के लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है.
सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने कहा कि अब तक दो महिलाओं और एक पुरुष की जापानी बुखार से मौत (death from japanese fever) हो चुकी है. इसमें दो लोग ऊधमसिंह नगर के कालाढूंगी का रहने वाले थे. अस्पताल में जापानी बुखार से पीड़ित एक और महिला भर्ती है, जिसका इलाज चल रहा है. उसके स्वास्थ्य में अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.
बता दें कि पूर्व में भी जापानी बुखार के कई मरीज सामने आए, जो स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, जापानी बुखार के लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. मौसम के उतार चढ़ाव के चलते कई तरह के रोगी उपचार के लिए आ रहे हैं, किसी को मामूली बुखार है तो किसी को वायरल, टाइफाइड, डेंगू और बेहोशी के दौरे जैसी शिकायतें हैं.
इस समय लोगों को बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है. साथ ही लोग तत्काल अपना टेस्ट करवाएं, ताकि समय रहते उन्हें उपचार मिल सके. इसके अलावा डेंगू ने भी कुमाऊं मंडल में पैर पसार लिया है. सुशीला तिवारी अस्पताल में लगातार डेंगू मरीजों की संख्या (number of dengue patients) बढ़ रही है. अस्पताल प्रशासन ने डेंगू मरीजों के लिए अलग से वार्ड की व्यवस्था की है.