ETV Bharat / state

कुमाऊं में जापानी बुखार ने पसारे पांव, सुशीला तिवारी अस्पताल में तीन मरीजों की मौत - Japanese fever infected patients die in haldwani

इन दिनों कुमाऊं क्षेत्र में जापानी बुखार के मामले बढ़ रहे हैं. सुशीला तिवारी अस्पताल में जापानी बुखार से संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो गई है. वहीं, जापानी बुखार से पीड़ित एक महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसी के साथ ही क्षेत्र में वायरल फीवर, टायफाइड, डेंगू के मरीज भी सामने आ रहे हैं.

Etv Bharat
कुमाऊं में जापानी बुखार
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 3:17 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 3:52 PM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं में जापानी बुखार (Japanese fever in Kumaon) पांव पसार रहा है. सुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital) में जापानी बुखार से अब तक तीन मरीजों की मौत हो चुकी हैं. जिसमें दो महिला और एक पुरुष शामिल है. पूर्व में भी जापानी बुखार के कई मरीज सामने आए, जो स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, जापानी बुखार के लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है.

सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने कहा कि अब तक दो महिलाओं और एक पुरुष की जापानी बुखार से मौत (death from japanese fever) हो चुकी है. इसमें दो लोग ऊधमसिंह नगर के कालाढूंगी का रहने वाले थे. अस्पताल में जापानी बुखार से पीड़ित एक और महिला भर्ती है, जिसका इलाज चल रहा है. उसके स्वास्थ्य में अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.

कुमाऊं में जापानी बुखार
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी एवलॉन्च अपडेट: अब तक 26 पर्वतारोहियों के शव बरामद, 3 की तलाश जारी

बता दें कि पूर्व में भी जापानी बुखार के कई मरीज सामने आए, जो स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, जापानी बुखार के लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. मौसम के उतार चढ़ाव के चलते कई तरह के रोगी उपचार के लिए आ रहे हैं, किसी को मामूली बुखार है तो किसी को वायरल, टाइफाइड, डेंगू और बेहोशी के दौरे जैसी शिकायतें हैं.

इस समय लोगों को बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है. साथ ही लोग तत्काल अपना टेस्ट करवाएं, ताकि समय रहते उन्हें उपचार मिल सके. इसके अलावा डेंगू ने भी कुमाऊं मंडल में पैर पसार लिया है. सुशीला तिवारी अस्पताल में लगातार डेंगू मरीजों की संख्या (number of dengue patients) बढ़ रही है. अस्पताल प्रशासन ने डेंगू मरीजों के लिए अलग से वार्ड की व्यवस्था की है.

हल्द्वानी: कुमाऊं में जापानी बुखार (Japanese fever in Kumaon) पांव पसार रहा है. सुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital) में जापानी बुखार से अब तक तीन मरीजों की मौत हो चुकी हैं. जिसमें दो महिला और एक पुरुष शामिल है. पूर्व में भी जापानी बुखार के कई मरीज सामने आए, जो स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, जापानी बुखार के लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है.

सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने कहा कि अब तक दो महिलाओं और एक पुरुष की जापानी बुखार से मौत (death from japanese fever) हो चुकी है. इसमें दो लोग ऊधमसिंह नगर के कालाढूंगी का रहने वाले थे. अस्पताल में जापानी बुखार से पीड़ित एक और महिला भर्ती है, जिसका इलाज चल रहा है. उसके स्वास्थ्य में अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.

कुमाऊं में जापानी बुखार
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी एवलॉन्च अपडेट: अब तक 26 पर्वतारोहियों के शव बरामद, 3 की तलाश जारी

बता दें कि पूर्व में भी जापानी बुखार के कई मरीज सामने आए, जो स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, जापानी बुखार के लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. मौसम के उतार चढ़ाव के चलते कई तरह के रोगी उपचार के लिए आ रहे हैं, किसी को मामूली बुखार है तो किसी को वायरल, टाइफाइड, डेंगू और बेहोशी के दौरे जैसी शिकायतें हैं.

इस समय लोगों को बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है. साथ ही लोग तत्काल अपना टेस्ट करवाएं, ताकि समय रहते उन्हें उपचार मिल सके. इसके अलावा डेंगू ने भी कुमाऊं मंडल में पैर पसार लिया है. सुशीला तिवारी अस्पताल में लगातार डेंगू मरीजों की संख्या (number of dengue patients) बढ़ रही है. अस्पताल प्रशासन ने डेंगू मरीजों के लिए अलग से वार्ड की व्यवस्था की है.

Last Updated : Oct 7, 2022, 3:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.