ETV Bharat / state

रामनगर में तीन कारों की जबरदस्त भिड़ंत, घायल को ARTO ने पहुंचाया अस्पताल, तमाशबीन बने रहे लोग - एरआटीओ ने घायल को अस्पताल पहुंचाया

रामनगर के दाबका पुल पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां तीन कारों की जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें कुछ लोग घायल हो गए. एक कार चालक की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे एआरटीओ ने अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान लोग मदद करने की बजाय वीडियो बनाते रहे.

Car collision on dabka bridge
रामनगर में कार एक्सीडेंट
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 6:15 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 7:42 PM IST

रामनगरः कालाढूंगी-रामनगर हाईवे के दाबका पुल पर तीन कारों की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में एक कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में चालक कार में ही फंस गया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान लोग तमाशबीन बने रहे और वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने चालक को अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई. इसी बीच मौके से गुजर रहे हल्द्वानी एआरटीओ विमल पांडे ने घायल व्यक्ति को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति के सिर से काफी खून बह रहा था. जिसे एआरटीओ विमल पांडे ने खुद रास्ते में सिर से बह रहे खून को कपड़े से बांधकर रोके रखा. इस दौरान एआरटीओ भी खून से लथपथ हो गए. उन्होंने घायल व्यक्ति को हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. घायल व्यक्ति का नाम नामित तिवारी बताया जा रहा है. जो हल्द्वानी के लामाचौड़ का रहने वाला है. वहीं, हादसे में अन्य लोग भी घायल हो गए.

रामनगर में तीन कारों की जबरदस्त भिड़ंत.
ये भी पढ़ेंः श्रीनगर में बाइक सवारों पर झपटा गुलदार, हमले में दो लोगों की बाल-बाल बची जान

एआरटीओ विमल पांडे (Haldwani ARTO Vimal Pandey) ने बताया कि वो काशीपुर से मुख्यमंत्री की वीआईपी ड्यूटी से लौट रहे थे. उन्होंने हाईवे पर हादसे को देखा वो रुक गए. इस दौरान सड़क पर खड़े लोग तमाशबीन बने थे, लेकिन कोई भी व्यक्ति घायल की मदद नहीं कर रहा था. ऐसे में उन्होंने मानवता का फर्ज निभाते हुए घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाने का काम किया है.

उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति काफी गंभीर हालत में था. जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. उसके परिजनों को भी फोन पर सूचित कर दिया गया है. उसके परिवार वाले भी हॉस्पिटल पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि नमित तिवारी हल्द्वानी से रामनगर जा रहे थे. तभी दाबका पुल पर सामने से आ रही कार से भिड़ंत (Car collision on Dabka bridge) हो गई. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए.

रामनगरः कालाढूंगी-रामनगर हाईवे के दाबका पुल पर तीन कारों की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में एक कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में चालक कार में ही फंस गया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान लोग तमाशबीन बने रहे और वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने चालक को अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई. इसी बीच मौके से गुजर रहे हल्द्वानी एआरटीओ विमल पांडे ने घायल व्यक्ति को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति के सिर से काफी खून बह रहा था. जिसे एआरटीओ विमल पांडे ने खुद रास्ते में सिर से बह रहे खून को कपड़े से बांधकर रोके रखा. इस दौरान एआरटीओ भी खून से लथपथ हो गए. उन्होंने घायल व्यक्ति को हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. घायल व्यक्ति का नाम नामित तिवारी बताया जा रहा है. जो हल्द्वानी के लामाचौड़ का रहने वाला है. वहीं, हादसे में अन्य लोग भी घायल हो गए.

रामनगर में तीन कारों की जबरदस्त भिड़ंत.
ये भी पढ़ेंः श्रीनगर में बाइक सवारों पर झपटा गुलदार, हमले में दो लोगों की बाल-बाल बची जान

एआरटीओ विमल पांडे (Haldwani ARTO Vimal Pandey) ने बताया कि वो काशीपुर से मुख्यमंत्री की वीआईपी ड्यूटी से लौट रहे थे. उन्होंने हाईवे पर हादसे को देखा वो रुक गए. इस दौरान सड़क पर खड़े लोग तमाशबीन बने थे, लेकिन कोई भी व्यक्ति घायल की मदद नहीं कर रहा था. ऐसे में उन्होंने मानवता का फर्ज निभाते हुए घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाने का काम किया है.

उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति काफी गंभीर हालत में था. जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. उसके परिजनों को भी फोन पर सूचित कर दिया गया है. उसके परिवार वाले भी हॉस्पिटल पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि नमित तिवारी हल्द्वानी से रामनगर जा रहे थे. तभी दाबका पुल पर सामने से आ रही कार से भिड़ंत (Car collision on Dabka bridge) हो गई. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए.

Last Updated : Oct 3, 2022, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.