ETV Bharat / state

बागेश्वर में भारी बारिश से तीन पुलिया और रोड क्षतिग्रस्त, डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश - bridge and road damaged due to heavy rain

पिछले 24 घंटे से हो रही भारी बारिश से बागेश्वर में नुकसान हुआ है. जिले की तीन पुलिया और रोड क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं, उत्तराखंड में मॉनसून को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जिसके चलते डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने मंडल के सभी पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

heavy rain in Bageshwar
डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 5:16 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 5:36 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में मॉनसून को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. कुमाऊं के कई जगहों पर पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने मंडल के सभी पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने कहा पिछले 24 घंटों से हो रही बारिश के चलते सबसे ज्यादा नुकसान बागेश्वर जनपद में देखने को मिला है. जहां आकाशीय बिजली से एक व्यक्ति की मौत हुई है. जबकि तीन छोटी पुलिया क्षतिग्रस्त हुई है. इसके अलावा कई छोटी सड़कें भी बंद हुई है. जिनको सुचारू करने का काम किया जा रहा है.

डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश

ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ-केदारनाथ हाईवे पर दरकीं पहाड़ियां, 2 दिन में 2 की मौत 13 घायल

डीआईजी ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट रहे. किसी भी आपातकाल की स्थिति में पुलिस शीघ्र लोगों तक मदद पहुंचाएं. इसके अलावा उन्होंने लोगों से बरसात के दौरान सुरक्षित जगहों पर जाने और अनावश्यक पहाड़ों पर जाने से बचने की अपील की.

डीआईजी ने कहा आपदा से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम पूरी तरह से तैयार है. इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं. सीएम अधिकारी से फीडबैक ले रहे हैं. जहां कहीं भी आपदा को लेकर सूचना मिलेगी, वहां पर पुलिस द्वारा त्वरित राहत पहुंचाए जाने का काम किया जाएगा.

हल्द्वानी: उत्तराखंड में मॉनसून को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. कुमाऊं के कई जगहों पर पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने मंडल के सभी पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने कहा पिछले 24 घंटों से हो रही बारिश के चलते सबसे ज्यादा नुकसान बागेश्वर जनपद में देखने को मिला है. जहां आकाशीय बिजली से एक व्यक्ति की मौत हुई है. जबकि तीन छोटी पुलिया क्षतिग्रस्त हुई है. इसके अलावा कई छोटी सड़कें भी बंद हुई है. जिनको सुचारू करने का काम किया जा रहा है.

डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश

ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ-केदारनाथ हाईवे पर दरकीं पहाड़ियां, 2 दिन में 2 की मौत 13 घायल

डीआईजी ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट रहे. किसी भी आपातकाल की स्थिति में पुलिस शीघ्र लोगों तक मदद पहुंचाएं. इसके अलावा उन्होंने लोगों से बरसात के दौरान सुरक्षित जगहों पर जाने और अनावश्यक पहाड़ों पर जाने से बचने की अपील की.

डीआईजी ने कहा आपदा से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम पूरी तरह से तैयार है. इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं. सीएम अधिकारी से फीडबैक ले रहे हैं. जहां कहीं भी आपदा को लेकर सूचना मिलेगी, वहां पर पुलिस द्वारा त्वरित राहत पहुंचाए जाने का काम किया जाएगा.

Last Updated : Jun 30, 2022, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.