रामनगर: कॉर्बेट प्रशासन में उस समय हड़कंप गया, जब आज कॉर्बेट के बिजरानी जोन में होली के पर्व पर करीब 15 से 20 हज़ार लोगों के कॉर्बेट में घुसने का एक वीडियो वायरल हुआ. अब इस मामले में कॉर्बेट प्रशासन सफाई देता नजर आ रहा हैं. वहीं, इस मामले को लेकर भाजपा की नगर अध्यक्ष ने कॉर्बेट निदेशक को ज्ञापन भी सौंपा है.
बता दें कि कॉर्बेट नेशनल पार्क की बिजरानी जोन में एंट्री प्रतिबंधित है, लेकिन होली के पर्व पर कॉर्बेट के बिजरानी जोन में हज़ारों लोगों के जाने का एक वीडियो सामने आया है. जिसको लेकर कॉर्बेट प्रशासन में हड़कंप मंचा हुआ है. वहीं, इस मामले में आज रामनगर भाजपा नगर अध्यक्ष भावना भट्ट ने कोर्बेट के निदेशक को ज्ञापन दिया. नगर अध्यक्ष भावना भट्ट ने कहा कि कॉर्बेट पार्क के बिजरानी जोन में बिना अनुमति के होली पर 15 से 20 हज़ार लोग प्रवेश कर गए. ऐसे में अगर मानव और वन्यजीव संघर्ष या कोई और दुर्घटना हो जाती तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होता?
ये भी पढ़े: कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन में तीस जिप्सियों पर प्रतिबंध, जानिए वजह
वहीं, इस पूरे मामले में कॉर्बेट निदेशक राहुल कुमार सफाई देते नज़र आयए. उन्होंने कहा कि यह प्रकरण हमारे संज्ञान में आया है. होली के दिन बहुत बड़ी संख्या में कॉर्बेट टाइगर की सीमा में लोगों ने प्रवेश किया है. हम इसकी रिपोर्ट वन क्षेत्राधिकारी से प्राप्त कर रहे हैं और जैसे ही रिपोर्ट प्राप्त होगी, वैसे ही हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे. साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनर्रावृत्ति ना हो ये भी सुनिश्चित किया जाएगा.