हल्द्वानीः शहर में एक बस में लाखों के जेवरात चोरी होने की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार दिल्ली जाने वाली टूर एंड ट्रेवल्स एक बस में महिला की अटैची से करीब तीन लाख के जेवरात और 5 हजार की नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. महिला ने टूर एंड ट्रेवल्स के चालक और परिचालक पर जेवरात चोरी करने का आरोप लगाते हुए हल्द्वानी थाने में मामला दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली पीड़ित महिला विमला देवी दिल्ली से हल्द्वानी शादी समारोह में आई थी. समारोह के बाद हल्द्वानी से एक निजी टूर एंड ट्रेवल्स की बस में बैठकर दिल्ली वापस जा रही थी. इस दौरान उनकी अटैची को बस के परिचालक ने बस में पीछे रख दिया. इस दौरान किसी ने अटैची को काटकर करीब तीन लाख के जेवरात और 5,000 नगदी पर हाथ साफ कर दिया. विमला देवी जब दिल्ली पहुंची तो उन्होंने अपने अटैची को कटा हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए.
यह भी पढ़ेंः चोरों ने NRI के घर को बनाया निशाना, लाखों के सामान पर हाथ साफ
वहीं, अटैची से सभी जेवरात और नकदी गायब थी आनन-फानन विमला देवी हल्द्वानी कोतवाली पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. दूसरी ओर एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि ने टूर एंड ट्रेवल्स के खिलाफ मामला दर्जकर लिया है. जिसके बाद चालक और परिचालक की तलाश की जा रही है.