नैनीताल: चोरों ने बंद पड़े दो फ्लैटों में चोरी की वारदात का अंजाम दिया है. बीती देर रात चोरों ने बंद पड़े फ्लैट्स से एलईडी, नल की टोंंटी सहित अन्य कीमती सामानों पर हाथ साफ किया है. केयरटेकर ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक चोर फरार हो चुके थे.
दरअसल, मामला नैनीताल के बारापत्थर क्षेत्र का है. यहां पर लखनऊ निवासी अमर बेदी और ठीक उनके बगल में मंजुला गोस्वामी का फ्लैट है. दोनों फ्लैट के स्वामी पिछले काफी समय से नैनीताल में नहीं हैं. दोनों फ्लैट्स की देखरेख रॉयल होटल कंपाउंड में रहने वाले राजेश कदम करते हैं. राजेश ने बताया कि देर रात उनके परिचित ने उनको फोन करके बताया कि दोनों फ्लैट्स की लाइटें अंदर से जल रही हैं और अंदर से तोड़-फोड़ की आवाजें आ रही हैं. जिस पर उन्होंने पुलिस को तत्काल सूचित किया. लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक चोर वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो चुके थे.
ये भी पढ़ें: जसपुर डबल मर्डर केस: पुलिस ने 3 लोगों को किया अरेस्ट, चाचा-भतीजे ने की थी मां-बेटी की हत्या
वहीं, SI हरीश सिंह ने बताया कि बारापत्थर क्षेत्र के दो फ्लैटों के भीतर चोरों के होने की सूचना मिली थी. लेकिन जब पुलिसकर्मियों के साथ वो मौके पर पहुंचे, तो वहां कोई नहीं मिला. शुक्रवार की सुबह केयरटेकर राजेश की मौजूदगी में पुलिस ने दोनों फ्लैटों का मुआयना किया. इस दौरान पता चला कि चोर एक फ्लैट की ग्रिल तोड़ कर, जबकि दूसरे फ्लैट में बाथरूम की खिड़की से भीतर घुसे थे. उन्होंने बताया कि दोनों फ्लैटों के भीतर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में छूटी नौकरी तो बन गया तस्कर, पुलिस ने 50 लाख की चरस के साथ पकड़ा
वहीं, फ्लैट्स के केयरटेकर राजेश ने बताया कि फ्लैट्स से दो एलईडी, एक माइक्रोवेव और बाथरूम में लगे नलों की सभी टोंटियां चोरी हुई हैं. इस घटना में लगभग 2 लाख का नुकसान होने का अनुमान है. वहीं, कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक मामले में किसी भी तरह की लिखित शिकायत नहीं प्राप्त हुई है. फिर भी चोरों की धर-पकड़ करने के लिए आस-पास लगे CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है.