नैनीताल: आजकल चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि श्मशान घाट में भी चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. चोरों ने अंतिम संस्कार के लिए रखे गए लकड़ी तौल कांटे की चोरी कर ली है. इससे श्मशान में लकड़ी तौलने में समस्या आ रही है.
कोविड 19 के चलते जिन लोगों की मृत्यु हो रही है, उनके अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन द्वारा गोलापार बायपास स्थित रौखड़ में शवदाह गृह बनाया गया है. निगम प्रशासन यहां मृतकों के साथ अंतिम संस्कार को आने वाले लोगों को मुफ्त लकड़ी, अस्थि के लिए मटका, पीपीई किट आदि मुहैय्या करा रहे हैं, जिससे लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. लेकिन लकड़ी तौल के लिए लगाए गए इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. पुलिस को मामले की सूचना दी गयी है.
दूसरी ओर बदइंतजामी को लेकर वन निगम के कर्मचारियों में रोष है. कर्मचारी जिनके रिटायरमेंट में कुछ ही महीने बचे हैं उन्हें भी फील्ड ड्यूटी दे दी गयी है. उनकी मानें तो यहां बरसात और धूप दोनों में ही काम करना मुश्किल है. वन निगम कर्मचारी का आरोप है कि वर्तमान में उन्हें 12 घंटे ड्यूटी करनी पड़ रही है, बावजूद इसके यहां से इलेक्ट्रॉनिक कांटे की चोरी हो गई.