रामनगर: बदमाशों और चोरों पर नजर रखने के लिए शहर भर में तीसरी आंख लगाई गई थी, लेकिन चोरों ने सीसीटीवी कैमरे पर ही हाथ साफ कर दिया. वहीं, सीसीटीवी कैमरे की चोरी होने पर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने नाराजगी जाहिर की है, साथ ही कोतवाली पुलिस से इसकी शिकायत की है.
बता दें कि रामनगर में अराजक तत्वों और पूरे शहर पर नजर रखने के लिए 56 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसमें से कई कैमरे विधायक निधि से शहर में लगे हैं. दरअसल, दीवान सिंह बिष्ट ने विधायक निधि से शहर भर में 56 कैमरे लगवाए हैं. जिनमें से 38 कैमरे काम नहीं कर रहा है. वहीं, इन 38 कैमरों में से दो कैमरे चोरी भी हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: राजधानी में हड़कंप: एक के बाद एक तीन घरों में बंधक बनाकर बड़ी लूट, गश्त पर सवाल
ऐसे में समझा जा सकता है कि रामनगर की पुलिस व्यवस्था किस तरह काम कर रही है. नगर में युवाओं में बढ़ती नशाखोरी और सीसीटीवी चोरी होने से नाराज विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कोतवाली जाकर पुलिस से बात की और अपनी नाराजगी जाहिर की.
बता दें कि रामनगर के कोटद्वार रोड में लगे 2 सीसीटीवी कैमरे चोर ले उड़े. यह क्षेत्र संवेदनशील है, क्योंकि इस क्षेत्र में नशेड़ी लोग भी घुमा करते हैं और यहां से छात्राएं भी स्कूल जाती हैं.