रामनगर: नेशनल हाईवे 309 भवानीगंज चौक स्थित शहीद भगत सिंह चौक के पास से गुजर रही सिंचाई नहर के एक हिस्से की लोहे की रेलिंग काफी लंबे समय से टूटी हुई है. जो आए दिन हादसों को दावत दे रही है. लोगों का कहना है कि अधिकारी समस्या पर गौर नहीं कर रहे हैं. सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता एके गुप्ता का कहना है कि रेलिंग का कार्य नगर पालिका द्वारा कराया गया था, जल्द रेलिंग को ठीक कर दिया जाएगा.
गौर हो कि बीते दिन भवानीगंज निवासी एक व्यक्ति पैदल गुजर रहा था, तभी अचानक एक टेंपो चालक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह टेंपो से टकराकर टूटी हुई रेलिंग से सीधे नहर में गिर गया. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने नहर में जाकर उसे बाहर निकाला और उपचार के लिए रामनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी एक टांग इस घटना में टूट गई. घटना के बाद लोगों में संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ रोष बढ़ने लगा है.
पढ़ें-हादसे को दावत दे रही मेरिविल स्टेट रोड, सड़क खोदकर भूले अफसर
लोगों का कहना है कई बार अधिकारियों से कहने पर भी रेलिंग ठीक नहीं कराई गई है.लेकिन रेलिंग जल्द ठीक नहीं कराई गई तो कई लोग हादसे का शिकार हो सकते हैं. मामले में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता एके गुप्ता ने बताया कि उक्त नहर पर रेलिंग का कार्य नगर पालिका द्वारा कराया गया था. उन्होंने कहा कि इस मामले में उनके द्वारा नगर पालिका प्रशासन एवं अपने अधीनस्थ अधिकारियों को अवगत कराने के साथ ही शीघ्र ही टूटी हुई रेलिंग की मरम्मत कराई जाएगी.