रामनगरः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देर रात चोरों ने मुख्य ऑफिस का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर घटना को अंजाम देने के बाद कंप्यूटरों के अलावा सीसीटीवी कैमरे की डीपीआर भी अपने साथ ले गए. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अमित मिश्रा का कहना है कि बीती रात लगभग 9 बजे फील्ड स्टाफ ने दूरभाष पर बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का ताला टूटा हुआ है. सूचना के बाद वे अपने परिवार के साथ कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. मामले में एफआईआर दर्ज कर दी गई है.
उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों को भी दूरभाष के माध्यम से सूचित कर दिया गया है. पूरे मामले में कालाढूंगी थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जांच अधिकारी एसएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है. जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.