कालाढूंगी: दो दिन पहले धमोला एनएमसी फैक्ट्री में हुई चोरी मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. कालाढूंगी पुलिस ने दूसरे ही दिन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चोरों के पास फैक्ट्री से चोरी की गई 5 लाख की कीमती मशीन भी बरामद कर ली गई है.
बता दें कि कालाढूंगी के धामोला की एनएमसी फैक्ट्री में बीते 17 जुलाई को मशीनें और कुछ पुर्जे चोरी हो गए थे. जिनकी कीमत पुलिस लगभग पांच लाख से अधिक बताई जा रही थी. घटना की जानकारी मिलते ही कालाढूंगी पुलिस ने चोरों की गिरफ्तारी के लिए चेकिंग अभियान चलाया.
पढ़ें-बिना बाईपास बने टोल वसूली कर रहा NHAI, व्यापारियों ने किया विरोध
शुक्रवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने रामनगर रोड राधास्वामी सत्संग के पास से दो संदिग्ध वाहनों को पकड़ा. जिसमें फैक्ट्री से चोरी हुई मशीन और पुर्जे बरामद हुए. इस दौरान चार अभियुक्तों में से एक मौके से फरार होने में कामयाब रहा.
पढ़ें-अतिक्रमण पर चला प्रशासन का 'पीला पंजा', टीम को लोगों के विरोध का करना पड़ा सामना
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गये अभियुक्त सुंदरलाल (अफजलगढ़) , मो. समीर और अजहर पुत्र (कालाढूंगी) हैं. पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में चालान काट कर जेल भेज दिया है. कालाढूंगी थाना प्रभारी दिनेश नाथ महंत ने बताया कि फैक्ट्री से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले इस गिरोह का सरगना यहीं गार्ड का काम करता था. जो कि चुराई मशीनों को हरिद्वार भेजने की फिराक में था.