हल्द्वानीः लोकसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु हो चुका है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी ने कहा कि जनता अब बदलाव के मूड में है और भाजपा को जनता सत्ता से बाहर करेगी. जोशी अब राष्ट्रीय राजनीति के बाद प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हो गए हैं. लोकसभा चुनाव के बाद प्रकाश जोशी पूरे प्रदेश का भ्रमण कर कांग्रेस को मजबूती दिलाएंगे.
हल्द्वानी में प्रेस वार्ता कर प्रकाश जोशी ने बताया कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ पूरे देश में माहौल है. भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में देश के लोगों से जो वादे किए थे, आज तक पूरा नहीं हुए. भाजपा झूठ के बल पर देश की सत्ता हथियाना चाह रही है.
नोटबंदी जीएसटी और बेरोजगारी जैसे कई मुद्दे हैं, जिनको कांग्रेसी लोकसभा चुनाव में जनता के बीच लेकर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से व्यापारी परेशान हैं. देश का किसान पूरी तरह से टूट चुका है. ऐसे में इस बार जनता बीजेपी को सत्ता से बाहर करेगी.
वहीं प्रकाश जोशी ने प्रदेश के त्रिवेंद्र सरकार के 2 साल के कार्यकाल पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है. कर्ज तले दबे कई किसान आत्महत्या कर चुके हैं. पहाड़ से लोग लगातार पलायन कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार इन सभी मुद्दों में लगातार फेल हो रही है.