हल्द्वानी: लालकुआं स्थित सरकारी अस्पताल का मुख्य गेट टूट कर एक बच्चे के ऊपर गिरने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे को गंभीर हालत में हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बच्चा बेहोशी की हालत में है. उसके सर और गर्दन पर काफी चोटें लगी हैं.
अस्पताल का गेट टूटकर बच्चे के ऊपर गिरने से अस्पताल प्रशासन की लापरवाही सामने आई. मंगलवार शाम करीब 6 बजे वार्ड नं. 1 स्थित पीएचसी लालकुआं का भारी भरकम लोहे का मुख्य गेट अचानक गिर गया. इस दौरान सड़क पर खेल रहे 8 वर्षीय मुकेश के ऊपर गेट जा गिरा. गेट गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने उसके नीचे दबे बच्चे को निकालकर हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
यह भी पढे़ं-हल्द्वानी: जज के सरकारी आवास से 20 हजार की नकदी समेत कारतूस चोरी
फिलहाल बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सीमा आर्या ने बताया मुख्य द्वार पर मोहल्ले के बच्चे झूला-झूलते रहते हैं. इसके चलते संभवतः द्वार गिर गया होगा. बच्चे के सिर और गर्दन में गंभीर चोटें आई हैं. बच्चा बेहोशी की हालत में है. वहीं परिवार वालों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिवार वालों का कहना है कि गेट पहले से टूटा हुआ था, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया जिसके चलते हादसा हुआ है.