ETV Bharat / state

जंगली जानवरों की धमक से खौफजदा लोग, वन महकमे से लगाई गुहार - Corbett Tiger Reserve news

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से सटे गांवों में जंगली जानवरों की दस्तक से लोग खौफजदा हैं. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जल्द जंगली जानवरों से निजात दिलाने की मांग की है.

terror of wild animals ramnagar
जंगली जानवरों की धमक से खौफजदा लोग
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 9:57 AM IST

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से सटे गांव के किसानों में जंगली जानवरों की दहशत बनी हुई है. सीमावर्ती क्षेत्र में आए दिन जंगली जानवर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. साथ ही वन्यजीवों से ग्रामीणों को जानमाल का खतरा भी बना हुआ है. ढेला, कालागढ़ के ग्रामीण आजकल जंगली हाथियों के आतंक से परेशान हैं.

हाथी किसानों की खड़ी गेहूं की फसल को बर्बाद कर रहे हैं तो वहीं खेतों में दिन में ही बाघ दिखाई देने से किसान बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. किसान प्रशांत रावत ने बताया कि सुबह जब वह खेत में पहुंचे तो फसलों की क्षति को देखकर सन्न रह गए. प्रशांत के मुताबिक हाथियों ने गेहूं की फसल को इतना नुकसान पहुंचा दिया है कि अब भरपाई हो पाना मुश्किल है. जिससे किसानों के आगे आर्थिक समस्या गहरा गई है.

यह भी पढ़ें-STF और हरिद्वार पुलिस की रोशनाबाद जेल में छापेमारी, बदमाशों का नेटवर्क किया ध्वस्त

किसानों की मानें तो कई बार दिन में खेतों में बाघ देखा गया है, जिसकी वजह से वो खेतों में जाने से कतरा रहे हैं. वहीं किसान आशीष ने कहा कि वन विभाग से लगातार जंगली जानवरों से निजात दिलाने की मांग की जा रही है, लेकिन विभाग के अधिकारी लोगों की समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. जिससे लग रहा है कि विभाग किसी बड़े हादसे का इंताजार कर रहा है.

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से सटे गांव के किसानों में जंगली जानवरों की दहशत बनी हुई है. सीमावर्ती क्षेत्र में आए दिन जंगली जानवर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. साथ ही वन्यजीवों से ग्रामीणों को जानमाल का खतरा भी बना हुआ है. ढेला, कालागढ़ के ग्रामीण आजकल जंगली हाथियों के आतंक से परेशान हैं.

हाथी किसानों की खड़ी गेहूं की फसल को बर्बाद कर रहे हैं तो वहीं खेतों में दिन में ही बाघ दिखाई देने से किसान बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. किसान प्रशांत रावत ने बताया कि सुबह जब वह खेत में पहुंचे तो फसलों की क्षति को देखकर सन्न रह गए. प्रशांत के मुताबिक हाथियों ने गेहूं की फसल को इतना नुकसान पहुंचा दिया है कि अब भरपाई हो पाना मुश्किल है. जिससे किसानों के आगे आर्थिक समस्या गहरा गई है.

यह भी पढ़ें-STF और हरिद्वार पुलिस की रोशनाबाद जेल में छापेमारी, बदमाशों का नेटवर्क किया ध्वस्त

किसानों की मानें तो कई बार दिन में खेतों में बाघ देखा गया है, जिसकी वजह से वो खेतों में जाने से कतरा रहे हैं. वहीं किसान आशीष ने कहा कि वन विभाग से लगातार जंगली जानवरों से निजात दिलाने की मांग की जा रही है, लेकिन विभाग के अधिकारी लोगों की समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. जिससे लग रहा है कि विभाग किसी बड़े हादसे का इंताजार कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.