ETV Bharat / state

Illegal Smuggling: पहले नहीं सुनी होगी पहाड़ों से इस तरह की तस्करी, 55 बड़े ड्रम बरामद, ₹15 लाख का सामान जब्त - पहाड़ों से अवैध तस्करी

पहाड़ों से पहले भी बिरोजा और लीसा की अवैध तस्करी से मामले सामने आते रहे हैं लेकिन ताजा मामला तारपीन तेल और वार्निश की तस्करी का सामने आया है. इस सामान की तस्करी पहली बार सामने आई है. तराई पूर्वी वन प्रभाग की टीम ने एक ट्रक से 55 ड्रम बरामद किए हैं जिसमें तारपीन, वार्निश तेल और बिरोजा रखा गया था.

haldwani forest range
haldwani forest range
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 6:24 PM IST

Updated : Mar 13, 2023, 7:27 PM IST

जानकारी देते डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर संदीप कुमार.

हल्द्वानी: तराई पूर्वी वन विभाग की एसओजी और वन विभाग की टीम ने बिरोजा, तारपीन तेल, वार्निश की अवैध रूप से हो रही तस्करी का खुलासा करते हुए एक ट्रक को पकड़ा है. ट्रक से 55 बड़े ड्रम बिरोजा, तारपीन और वार्निश तेल बरामद किया गया है. पकड़े गए सामान की कीमत करीब ₹15 लाख के आसपास है.

तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ संदीप कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वन विभाग और वन विभाग की एसओजी टीम ने काठगोदाम मार्ग पर एक ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन ट्रक चालक ट्रक को तेजी से भागने लगा. टीम ने पीछा कर ट्रक को रामपुर रोड पर रोककर तलाशी ली तो उसमें 55 ड्रम बिरोजा, तारपीन, वार्निश तेल रखा गया था. हालांकि, ट्रक ड्राइवर फरार होने में कामयाब रहा. ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. चालक और ट्रक के मालिक के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जा रहा है.
पढ़ें- Ramnagar Smuggling: गाड़ी में सीक्रेट कंपार्टमेंट के जरिए कर रहे थे गांजे की तस्करी, तीन गिरफ्तार

डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर संदीप कुमार ने जानकारी दी कि प्रथम दृष्टया जांच में ये पाया गया कि बिरोजा, तारपीन, वार्निश को पहाड़ की किसी लीसा फैक्ट्री से लाया गया है और इस सामान को मैदान में, संभवतः यूपी में बेचा जाना था. उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल में सामने आ रहा है कि पहाड़ों से लीसा फैक्ट्री से इस तरह का सामान लाकर अवैध रूप से बेचने का काम चल रहा है. गाड़ी में सामान से संबंधित वैध कागजात नहीं पाए गए हैं. पूरे मामले में चालक और वाहन स्वामी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

गौरतलब है कि पहाड़ों से भारी मात्रा में लीसा, बिरोजा तस्करी होते रहे हैं लेकिन पहली बार तारपीन तेल और वार्निश की तस्करी का मामला सामने आया है. डीएफओ का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जो भी इस मामले में दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देते डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर संदीप कुमार.

हल्द्वानी: तराई पूर्वी वन विभाग की एसओजी और वन विभाग की टीम ने बिरोजा, तारपीन तेल, वार्निश की अवैध रूप से हो रही तस्करी का खुलासा करते हुए एक ट्रक को पकड़ा है. ट्रक से 55 बड़े ड्रम बिरोजा, तारपीन और वार्निश तेल बरामद किया गया है. पकड़े गए सामान की कीमत करीब ₹15 लाख के आसपास है.

तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ संदीप कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वन विभाग और वन विभाग की एसओजी टीम ने काठगोदाम मार्ग पर एक ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन ट्रक चालक ट्रक को तेजी से भागने लगा. टीम ने पीछा कर ट्रक को रामपुर रोड पर रोककर तलाशी ली तो उसमें 55 ड्रम बिरोजा, तारपीन, वार्निश तेल रखा गया था. हालांकि, ट्रक ड्राइवर फरार होने में कामयाब रहा. ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. चालक और ट्रक के मालिक के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जा रहा है.
पढ़ें- Ramnagar Smuggling: गाड़ी में सीक्रेट कंपार्टमेंट के जरिए कर रहे थे गांजे की तस्करी, तीन गिरफ्तार

डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर संदीप कुमार ने जानकारी दी कि प्रथम दृष्टया जांच में ये पाया गया कि बिरोजा, तारपीन, वार्निश को पहाड़ की किसी लीसा फैक्ट्री से लाया गया है और इस सामान को मैदान में, संभवतः यूपी में बेचा जाना था. उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल में सामने आ रहा है कि पहाड़ों से लीसा फैक्ट्री से इस तरह का सामान लाकर अवैध रूप से बेचने का काम चल रहा है. गाड़ी में सामान से संबंधित वैध कागजात नहीं पाए गए हैं. पूरे मामले में चालक और वाहन स्वामी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

गौरतलब है कि पहाड़ों से भारी मात्रा में लीसा, बिरोजा तस्करी होते रहे हैं लेकिन पहली बार तारपीन तेल और वार्निश की तस्करी का मामला सामने आया है. डीएफओ का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जो भी इस मामले में दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 13, 2023, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.