हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली (Haldwani Lalkuan Kotwali) क्षेत्र की एक बस्ती में निवास करने वाली किशोरी को मौसी के घर रिश्तेदारी में आया किशोर बहला-फुसलाकर भगा ले गया. किशोरी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दोनों की खोजबीन तेज कर दी है.
क्षेत्र की श्रमिक बस्ती में निवास करने वाले परिवार के पड़ोस में उत्तर प्रदेश के बरेली क्षेत्र से आया किशोर 15 वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर रफूचक्कर हो गया. घटना की सूचना जैसे ही किशोरी के परिजनों को लगी तो उन्होंने स्थानीय कोतवाली (Haldwani Kotwali Police) में आकर प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने लापता दोनों की तलाश शुरू कर दी है.
पढ़ें-हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ा अपहरणकर्ता, नाबालिग लड़की को लेकर हुआ था फरार
उप निरीक्षक चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि किशोरी के पड़ोस में ही रहने वाले एक परिवार के घर में उक्त किशोर रिश्तेदारी में आया था जो कि किशोरी को लेकर फरार हो गया है. पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि किशोरी की उम्र 15 वर्ष जबकि किशोर की उम्र 16 वर्ष है.