हल्द्वानी: तराई केंद्रीय वन प्रभाग की टांडा रेंज के अंतर्गत शुक्रवार को सुबह तड़के लालकुआं टांडा कंडी रोड पर गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली. लकड़ी तस्करी की सूचना पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी की तो रात्रि करीब 2:30 बजे जंगल के अंदर एक पिकअप आता दिखाई दिया. इस दौरान वन विभाग के टीम ने जब पिकअप वाहन को रोकने की कोशिश की तो वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भाग गया.
सागौन की लकड़ी बरामद: तलाशी लेने पर वाहन में बेशकीमती सागौन के 11 लट्ठे बरामद हुए. गश्ती टीम ने वाहन को कब्जे में लेकर टांडा रेंज ऑफिस में सुरक्षित खड़ा कर दिया. वन अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है. यह लकड़ी जंगल में कहां से पेड़ काट कर लाई जा रही थी, वन विभाग की टीम इसकी जांच पड़ताल में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: वन विभाग ने साल की लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी, चालक फरार
लकड़ी तस्कर पिकअप छोड़कर फरार: वन क्षेत्राधिकार टांडा रेंज रूप नारायण गौतम ने बताया कि लकड़ी को जब्त करते हुए वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही तस्कर की घर पकड़ के लिए टीम गठित की गई है. कार्रवाई के दौरान वन क्षेत्राधिकारी टांडा रूपनारायण गौतम, वन दरोगा विशन राम, वन दरोगा पान सिंह मेहता, वन बीट अधिकारी राहुल कुमार, अंकित कुमार, किशन सनवाल और वाहन चालक मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: रामनगर वन प्रभाग ने लकड़ी तस्करी पर कसा शिकंजा, 2 तस्करों को 100 गिल्टे यूकेलिप्टिस के साथ दबोचा