रामनगरः ग्राम ढेला की ओर जा रही रोड पर ग्राम सावल्दे के पास आबादी क्षेत्र में ही एक टस्कर हाथी ने रोड पर आतंक मचा दिया. हाथी के रोड पर आने से दोनों साइड ट्रैफिक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे ट्रैफिक को देखकर हाथी और आक्रामक हो गया और हाथी ने एक कार पर हमला कर दिया. कार सवार ने कार से कूदकर बमुश्किल जान बचाई.
वहीं, हाथी ने कार का दरवाजा व शीशा तोड़ दिया. हाथी के उत्पात मचाने की खबर जब वन विभाग को मिली, तो वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा हाथी को भगाने की कोशिश की गई. साथ ही हाथी ने मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, मौके पर पहुंचे बिजरानी रेंजर राजकुमार ने अपनी टीम के साथ मुश्किल से हाथी को जंगल की तरफ भगाया. लगभग 1 घंटे के बाद ट्रैफिक सुचारू रूप से शुरू किया गया. वहीं, टस्कर हाथी के रोड पर उत्पाद मचाने से आसपास के क्षेत्र और ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
उधर, कार सवार ललित उप्रेती ने बताया कि कल हम ढेला जा रहे थे, तो हमारी गाड़ी पर टस्कर हाथी ने हमला कर दिया और वहीं पर एक मोटरसाइकिल वाला भी अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गया. हाथी ने उसकी मोटरसाइकिल को भी कुचल दिया. वहीं हम लोगों के कार की तरफ भी हाथी भागा, तो हम लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. जिसमें हाथी ने हमारी कार के आगे का शीशा भी तोड़ दिया.
ये भी पढ़ेंः स्वर्गाश्रम क्षेत्र में टस्कर हाथी के उत्पात से खौफजदा ग्रामीण
इस मामले में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल ने कहा कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और आसपास का जो हमारा फॉरेस्ट डिवीजन है, वह हाथी का एक नेशनल हैबिटेट है, तो हाथियों का मूवमेंट्स क्षेत्र में लगातार होता रहता है. जब भी इस तरह का मूवमेंट होता है, तो हमारी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हाथी को किसी और रास्ते में भेजने की कोशिश करती है या जंगल की तरफ भेजने का प्रयास किया जाता है. अभी कल का जो प्रकरण है, किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना हमारे पास नहीं है. यदि कोई नुकसान हुआ है, तो जो भी शासनादेश होगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.