ETV Bharat / state

स्वीडन के राजा कार्ल गुस्टाफ और रानी सिल्विया करेंगे कॉर्बेट का दीदार

स्वीडन के राजा और रानी दो दिवसीय कॉर्बेट नेशनल पार्क के भ्रमण पर आ रहे हैं. ये शाही मेहमान 5 और 6 दिसंबर को पार्क भ्रमण पर रहेंगे. जिसे लेकर कार्बेट पार्क और स्थानीय प्रशासन तैयारियों में जुटा है.

कार्बेट नेशनल पार्क न्यूज Sweden's King Queen's news
स्वीडन के राजा कार्ल गुस्टाफ और रानी सिल्विया
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 6:47 PM IST

Updated : Dec 4, 2019, 7:22 PM IST

कोटद्वार/रामनगर: स्वीडन के राजा कार्ल गुस्टाफ और रानी सिल्विया गुरुवार को कॉर्बेट नेशनल पार्क का भ्रमण करने आ रहे हैं. ऐसे में इस भ्रमण कार्यक्रम को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवंर ने बताया कि स्वीडन के राजा और रानी का दो दिवसीय कॉर्बेट नेशनल पार्क में भ्रमण करने का कार्यक्रम तय है. उनका प्रस्थान लक्ष्मण झूला से कोटद्वार होते हुए कॉर्बेट में होगा. उनकी सुरक्षा की दृष्टि से पौड़ी जिले को चार जोनों में बांटा गया है. जिसके तहत जिले के बॉर्डर कौड़िया चेक पोस्ट से लेकर ढेला रेंज तक के 70 किलोमीटर के एरिया की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद किया गया है.

गुरुवार को कॉर्बेट पहुंचेंगे राजा कार्ल गुस्टाफ और रानी सिल्विया.

बता दें कि इन शाही मेहमानों का भ्रमण कार्यक्रम गुरुवार सुबह पौड़ी जिले के लक्ष्मण झूले से शुरू होगा. जिसके उपरांत ये 5 और 6 दिसंबर को कॉर्बेट नेशनल पार्क का भ्रमण करेंगे. 5 दिसंबर को भ्रमण के बाद ये लोग कोटद्वार स्थित पनियाली गेस्ट हाउस में लंच करेंगे. जिसके उपरांत ये शाही जोड़ा पाखरौ कालागढ़ होते हुए ढेला रेंज पहुंचेगा. जहां ये रात्रि विश्राम करेंगे. जिसके बाद 6 दिसंबर को शाही दंपति ढेला और झिरना की सफारी करेंगे. साथ ही झिरना स्थित गुर्जर ढेरों के नजारे देखने जाएंगे. फिलहाल इस शाही जोड़े के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर कॉर्बेट और स्थानीय प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. ऐसे में इनकी सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो इसके लिए प्रशासन ने पहले से ही पूरी तैयारियां कर ली है. सभी पुलिसकर्मियों को जंगली जानवरों से अपनी सुरक्षा करने के लिए पूर्ण व्यवस्था साथ लेकर चलने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़े: जंगल से निकलकर आबादी वाले इलाके में आ रहे हाथी, लगातार फसलों को कर रहे बर्बाद

कॉर्बेट के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि उनकी तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शुक्रवार की पहली पाली के लिए झिरना और ढेला पर्यटन जोन की ऑनलाइन एडवांस बुकिंग को ब्लॉक कर दिया गया है. मात्र तीन वाहन ही शाही जोड़े के साथ ढेला और झिरना पर्यटन जोन में भ्रमण करेंगे. साथ ही शाही जोड़े की सुरक्षा के लिहाज से सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा.

कोटद्वार/रामनगर: स्वीडन के राजा कार्ल गुस्टाफ और रानी सिल्विया गुरुवार को कॉर्बेट नेशनल पार्क का भ्रमण करने आ रहे हैं. ऐसे में इस भ्रमण कार्यक्रम को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवंर ने बताया कि स्वीडन के राजा और रानी का दो दिवसीय कॉर्बेट नेशनल पार्क में भ्रमण करने का कार्यक्रम तय है. उनका प्रस्थान लक्ष्मण झूला से कोटद्वार होते हुए कॉर्बेट में होगा. उनकी सुरक्षा की दृष्टि से पौड़ी जिले को चार जोनों में बांटा गया है. जिसके तहत जिले के बॉर्डर कौड़िया चेक पोस्ट से लेकर ढेला रेंज तक के 70 किलोमीटर के एरिया की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद किया गया है.

गुरुवार को कॉर्बेट पहुंचेंगे राजा कार्ल गुस्टाफ और रानी सिल्विया.

बता दें कि इन शाही मेहमानों का भ्रमण कार्यक्रम गुरुवार सुबह पौड़ी जिले के लक्ष्मण झूले से शुरू होगा. जिसके उपरांत ये 5 और 6 दिसंबर को कॉर्बेट नेशनल पार्क का भ्रमण करेंगे. 5 दिसंबर को भ्रमण के बाद ये लोग कोटद्वार स्थित पनियाली गेस्ट हाउस में लंच करेंगे. जिसके उपरांत ये शाही जोड़ा पाखरौ कालागढ़ होते हुए ढेला रेंज पहुंचेगा. जहां ये रात्रि विश्राम करेंगे. जिसके बाद 6 दिसंबर को शाही दंपति ढेला और झिरना की सफारी करेंगे. साथ ही झिरना स्थित गुर्जर ढेरों के नजारे देखने जाएंगे. फिलहाल इस शाही जोड़े के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर कॉर्बेट और स्थानीय प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. ऐसे में इनकी सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो इसके लिए प्रशासन ने पहले से ही पूरी तैयारियां कर ली है. सभी पुलिसकर्मियों को जंगली जानवरों से अपनी सुरक्षा करने के लिए पूर्ण व्यवस्था साथ लेकर चलने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़े: जंगल से निकलकर आबादी वाले इलाके में आ रहे हाथी, लगातार फसलों को कर रहे बर्बाद

कॉर्बेट के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि उनकी तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शुक्रवार की पहली पाली के लिए झिरना और ढेला पर्यटन जोन की ऑनलाइन एडवांस बुकिंग को ब्लॉक कर दिया गया है. मात्र तीन वाहन ही शाही जोड़े के साथ ढेला और झिरना पर्यटन जोन में भ्रमण करेंगे. साथ ही शाही जोड़े की सुरक्षा के लिहाज से सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा.

Intro:summary स्वीडन के राजा और रानी दो दिवसी कार्बेट नेशनल पार्क के भ्रमण पर, साही मेहमान 5 और 6 दिसंबर को पार्क भ्रमण पर रहेंगे, कार्बेट पार्क प्रशासन व स्थानीय प्रशासन ने पूर्ण तरह से तैयारियों में जुटा। कोटद्वार में पुलिस प्रशासन ने स्थानीय पुलिस पोस्ट हुआ बाहरी जिलों से आई फोर्स के साथ बैठक कब ब्रिपिंग की।


intro kotdwar स्वीडन के राजा कार्ल गुस्टाफ और रानी सिल्विया कल से कार्बेट नेशनल पार्क के भ्रमण पर रहेंगे, यह साईं मेहमान 5 और 6 दिसंबर को कार्बेट नेशनल पार्क भ्रमण करेंग, पौडी जिले के लक्ष्मण झूला से सुबह यह कर्यक्रम सुरु होगा उसके उपरांत 5 तारीख गुरुवार को कोटद्वार स्थित पनियाली गेस्ट हाउस में लंच करने के उपरांत साही जोड़ा पाखरो कालागढ़ होते हुए ढेला स्थित जिम जंगल पहुंचेगा, जहां यह रात्रि विश्राम करेंगे 6 दिसंबर को साही दंपति ढेला और झिरना की सफारी करेंगे, उसके साथ ही झिरना स्थित गुर्जर ढेरों को देखने भी जाएंगे, उनके आने की तैयारियों को लेकर कार्बेट स्थानीय प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है।


Body:वीओ1- वहीं पूरे मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पौडी का कहना है कि स्वीडन के राजा और रानी के दो दिवसीय कार्बेट नेशनल पार्क भर्मण तय हुआ है, इसमें कि उनका प्रस्थान लक्ष्मण झूला से कोटद्वार होते हुए कारपेट में जाना तय हुआ है ,जिसके लिए पौड़ी जिले को सुरक्षा की दृष्टि से चार जोनों में बांटा गया है, पौडी जिले के बॉडर कौड़िया चेक पोस्ट लेकर ढेला तक कुल 70 किलोमीटर का एरिया है, जिस पर सुरक्षा की व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी है, 5 तारीख गुरुवार को स्वीडन के राजा रानी का भ्रमण लक्ष्मण झूला से शुरू होगा, अपराहन के समय उनका लंच कोटद्वार स्थित वन विभाग के पनियाली गेस्ट हाउस में किया जाना तय हुआ है, उसके उपरांत शाही जोड़ा कोटद्वार से स्नेह पाखरो कालागढ़ होते हुए कार्बेट नेशनल पार्क में प्रवेश करेंगे, इसके लिए प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारियां कर ली हैं, जंगल के रास्ते पर पूरी तरह से फोर्स मुस्तैद कर दी गयी है, सुरक्षा में किसी तरह से भी चूक न हो इसके लिए प्रशासन ने पहले से ही पूरी तैयारियां कर ली है। पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने सभी पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि पूरा क्षेत्र वन छेत्र है जिसमें जंगली जानवरों का आवागमन अधिक है इसके लिए अपनी सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था साथ लेकर चले, जंगल वाले क्षेत्र में पानी खाने का सामान नहीं मिल सकता जंगली जानवरों अधिक होने के कारण पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी कर्मचारी अपने हाथों पर टोर्च और एक डंडा साथ लेकर चलेंगे।

बाइट दलीप सिंह कुवंर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी।


Conclusion:
Last Updated : Dec 4, 2019, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.