नैनीताल: हल्द्वानी नैनीताल हाईवे से अतिक्रमण हटाने को लेकर लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी को डीएम वंदना सिंह ने नये सिरे से सर्वे करने के आदेश दिए हैं. नए सिरे से किए जाने वाले सर्वे को अभिलेख और नक्शे के हिसाब से पूरा किया जाएगा. इस सर्वे में लोक निर्माण विभाग राजस्व विभाग और अन्य संबंधित विभागों को भी अपने साथ सर्वे में शामिल कर सकता है, ताकि विधिवत अभिलेख से मिलान करने के बावजूद ही अतिक्रमणकरियों को नोटिस जारी किए जा सके और किसी भी विवाद से बचा जा सके.
डीएम वंदना सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार को सर्वे करने और सारे दस्तावेज इकट्ठा कर कार्य करने के निर्देश दिए हैं. लोक निर्माण विभाग, सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम समेत सभी अधिकारियों की टीम गठित कर दोबारा सर्वे का कार्य किया जाएगा.
गौरतलब है कि करीब महीने भर पहले लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी प्रांतीय खंड ने अतिक्रमण हटाने को लेकर 900 से अधिक लोगों को नोटिस जारी किए थे. तीन पानी से लेकर नरीमन चौराहे तक 10 किलोमीटर के दायरे में रेड मार्क भी कर दिया था. इसके बाद व्यापारियों के विरोध जताने पर मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला और संबंधित विभागों की बैठक में लोक निर्माण विभाग को 900 नोटिस को निरस्त करना पड़ा और रेड मार्क भी हटाने पड़े.
ये भी पढ़ें: लक्सर में अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त, दो दर्जन से अधिक भवनों को किया ध्वस्त
लोक निर्माण विभाग के नोटिस निरस्त करने की वजह नैनीताल हाइवे के मूल दस्तावेज उपलब्ध न होना बताया था. विभाग ने लीनियर चार्ट के आधार पर अतिक्रमण चिह्नित कर नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से हाईवे की भूमि के संबंध में मूल अभिलेख विभाग कों प्राप्त नहीं हुए थे.
ये भी पढ़ें: मसूरी में नॉर्दर्न रेलवे ने अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर, 400 मीटर बने पुश्ते को किया ध्वस्त